Module 4b

Previous | Next

b. Interviewing for an internship

Module 4.2

व्यावसायिक वार्ता

Business Talk

 

प्रशिक्षु के लिए साक्षात्कार

Interviewing for an internship

 

Text Level

 

Intermediate High

Modes

Interactive

Interpretive

 

What will students know and be able to do at the end of this lesson?

Interviewing job applicants in culturally and professionally appropriate ways

Text

(इंस्टीट्युट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़, पुणे के एम.बी. ए. के छात्रों के कैंपस प्लेसमेंट के तहत  साक्षात्कार हो रहे हैं। श्री विजय कपूर, जो कि विप्रो बी.पी.ओ. के कैंपस प्लेसमेंट मैनेजर हैं अपनी सहयोगी सुश्री निशा शर्मा के साथ छात्रों का चयन करने आए हैं । एक बार में दो छात्रों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जा रहा है । सबसे पहले कुमारी दीपा पुंज व अंबुज जैन को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है)

दीपा व अंबुज जैन सर ! क्या हम अंदर आ सकते हैं?

विजय कपूर- आइए, बैठिए !

दीपा व अंबुज जैन धन्यवाद सर !

(दोनों अंदर आ कर बैठ जाती हैं)

विजय कपूर दीपा पुंज और अंबुज जैन ।

दोनों जी हाँ, सर !

विजय कपूर मैं हूँ विजय कपूर, विप्रो बी.पी.ओ. का कैंपस प्लेसमेंट मैनेजर । मैंने यह कंपनी आज से छह साल  पहले अपनी एम.बी. ए. की पढ़ाई पूरी करने के बाद ज्वाइन की थी और ऐसे ही एक कैंपस प्लेसमेंट के ज़रिए मैं चुना गया था । उस समय मेरा चुनाव एक प्रशिक्षु के तौर पर हुआ था और कंपनी की प्रोन्नति की शानदार नीतियों के कारण मात्र छह साल में एक प्रशिक्षु से एक स्वतंत्र कैंपस प्लेसमेंट मैनेजर बन गया हूँ । क्या आप दोनों भी इस कंपनी में प्रशिक्षु के तौर पर आना चाहेंगी?

अंबुज जैन जी हाँ, सर!

विजय कपूर दीपा ! तुम चुप क्यों हो?

दीपा पुंज – सर ! मैं जब तक अपनी जॉब प्रोफ़ाइल और कार्य के घंटों के बारे में संतुष्ट नहीं हो जाती तब तक कुछ कह नहीं सकती ।

विजय कपूर अच्छा ! तो दीपा कंपनी में तुम्हारी जॉब प्रोफ़ाइल होगी एक कॉलिंग एक्ज़ीक्युटिव की । चयन होने पर एक साल तक तुम लोग परिवीक्षक के रूप में कार्य करोगे । उसके बाद तुम्हारे कार्य का मूल्यांकन करके तुम्हें स्थायी किया जाएगा । जहाँ तक कार्य-स्थल का सवाल है तुम्हें दिल्ली, पुणे, या बैंगलूर में से किसी एक शहर को चुनना होगा । शुरू के एक साल तुम लोगों को अनिवार्य रूप से रात की शिफ़्ट, रात यानी 10.00 बजे से सुबह 6.00 तक कार्य करना होगा । एक साल के बाद तुम्हारे स्थायी होने पर तुम्हें दिन की शिफ़्ट भी दी जा सकती है । लेकिन ज़रूरी नहीं कि ऐसा हो ही ।

दीपा पुंज- धन्यवाद सर! जहाँ तक तीनों शहरों में से एक शहर चुनने का सवाल है वह ठीक है, लेकिन रात की शिफ़्ट में मैं कार्य नहीं कर सकती । मेरे परिवार वाले कभी इस बात के लिए राज़ी नहीं होंगे । फिर मेरी ससुराल में तो नौकरी की अनुमति भी बड़ी मुश्किल से मिली है ।    

विजय कपूर- यह तो  बड़ी अजीब समस्या है । आजकल बी. पी. ओ. उद्योग में हज़ारों लड़के-लड़कियाँ रात की शिफ़्ट में कार्य कर रहे हैं ।

दीपा पुंज- बात यह है कि मेरा ससुराल एक संयुक्त परिवार है और सासससुर, जेठजेठानी सब साथ ही रहते हैं । घर में बच्चे भी हैं ही  । ऐसे में ज़िम्मेदारी सबको मिल कर ही निभानी होती है ।

निशा शर्मा – वो तो ठीक है दीपा जी कि हर परिवार के नियम और संस्कार अलग अलग होते ज़रूर हैं पर नौकरी में यह सब नहीं देखा जाता । नई नौकरी में तो कोई समझौता नहीं हो सकता ।

विजय कपूर ये सब आपकी अपनी समस्याएँ हैं । कंपनी से इसका कोई संबंध नहीं है । अगर आपको इस काम में कठिनाई हो तो हमारी ओर से कोई बाध्यता नहीं है । आप अपना निर्णय बदलें तो हम फिर से विचार करेंगे।

दीपा पुंज सर !  मैं सब समझ रही हूँ । वैसे मुझे समय देने के लिए धन्यवाद ! क्या मैं जा सकती हूँ?

निशा जैन हमें आपको न लेने पर दुख है पर अब इसके अलावा कोई चारा नहीं । आप जा सकती हैं ।

(दीपा उठ कर चली जाती है)

विजय कपूर- हाँ ! अंबुज, अब तुम बताओ ।

अंबुज जैन सर! मेरी कोई समस्या नहीं है । मैं आपकी कंपनी में कार्य करने के लिए तैयार हूँ ।

विजय  कपूर – तो कंपनी में वायस टेस्ट अर्थात स्वर-परीक्षण हेतु हम आपका चुनाव कर रहे हैं । बाहर इंतज़ार करो कुछ देर में तुम्हें  बुलाया जाएगा ।

निशा जैन कोई आपका सवाल हो तो पूछिए ।

अंबुज जैन सर! यह जानना था कि मुझे पे कितनी मिलेगी?

विजय कपूर अच्छा किया जो पूछ लिया । अपने कैरियर को लेकर तुम वाक़ई गंभीर हो ।

निशा शर्मा – तुम्हें शुरू में एक साल तक प्रतिमाह 15,000 मिलेंगे । स्थायी होने पर यह वेतन सारे हित लाभ मिलाकर करीब 30,000 तक पहुँच जाएगा ।

अंबुज जैन – धन्यवाद सर !

विजय कपूर – तुम बाहर इंतज़ार करो । आगे की औपचारिक कार्रवाई खन्ना जी पूरी करेंगे ।

                  (अंबुज जैन बाहर चली जाती है)

निशा शर्मा – चलिए , अब दूसरी टीम को बुलाते हैं ।

Glossary

( shabdkosh.com is a link for an onine H-E and E-H dictionary for additional help)

प्रोन्नति f promotion
संतुष्ट satisfied
परिवीक्षक m/f monitor
कार्य-स्थल m work-site
समझौता m compromise
कोई चारा नहीं no other option
स्वर-परीक्षण m voice testing
औपचारिक कार्रवाई f formal proceeding
हित लाभ m perks

Structural Review

1.  बुलाया जा रहा है;

.. बुलाया जाता है;  .. दी जा सकती है

These are passive constructions, which are preferred when the writer or speaker does not want to mention the subject of the sentence. Structurally, the main verb takes the perfective form followed by the passive marker जाना, which is conjugated in the appropriate tense, gender and number.
2. तुम लोगों को …. कार्य करना होगा; सबको मिल कर ही निभानी होती है These are ‘have to’ constructions as they correspond to the English meaning ‘you have to …’ or ‘they have to …’ In the present tense, the first sentence will be तुम लोगों को कार्य करना है; in the past tense it will be तुम लोगों को कार्य करना था; and, in the future tense तुम लोगों को कार्य करना होगा.
3. ये सब आपकी अपनी समस्याएँ हैं

 

 

अपना is a reflexive pronoun which is used in the sense of ‘one’s own’ and refers to the same person as the subject. When both the subject and the possessive pronoun of the same sentence refer to the same person, the possessive pronoun in Hindi becomes अपना /अपने/अपनी. In a sentence like ‘he is going to his house’, if the word ‘his’ refers to ‘his own’ the possessive pronoun will be reflexive अपने but if it means  ‘someone else’s house then the possessive pronoun will be non-reflexive उसके.
4. अच्छा किया जो पूछ लिया If somebody asks what is the subject in this sentence, the answer is obvious from the context. The subject is आपने. One may ask why not just आप, why आपने? The use of ने after the subject is a grammatical requirement and has nothing to do with meaning. The rule is as follows – if the verb is both transitive and in the perfective form the subject of the same sentence requires the postposition ने.
5. (आपने) अच्छा किया जो पूछ लिया What does the verb agree with in the sentence? The rule of verb-agreement is as follows – the verb in the Hindi sentence agrees either with the subject or with the object of the sentence whichever is without a postposition. If both are without a postposition then it agrees with the subject and if both have postpositions then the verb stays in its neutral form, which is masculine singular. In the current example, the verb will not agree with the subject आप as it has a postposition and there is no object; therefore the verb is in the neutral form.

Cultural Notes

1. Family Needs vs. Individual needs

 

In the traditional Indian setting, individualism is not as strong as in the United States. It is customary for family considerations to prevail over individual considerations.
2. Honorific titles for women श्रीमती = Mrs.

कुमारी  = Miss

सुश्री     = Ms.

3. संयुक्त परिवार

 

The joint family system is the traditional social system about multiple generations living together under the same roof. However, these days the joint family system is being challenged due to growing individualism and the need to change locations for jobs.

Practice Activities (all responses should be in Hindi)

1. Role-play the above dialogue without the help of any written text.
2.  A discussion – Young women should be exempted from night shifts if necessary.
3. Discuss opportunities where young professional females can work from home.
4.  Make a list of English words, acronyms, etc. in this unit and see which can or cannot be expressed in Hindi.
5. एक बार में दो छात्रों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जा रहा है

मैं चुना गया था

Convert the above sentence into the active voice.

Comprehension Questions

1.Which of the following options best describes Mr. Kapoor’s attitude?

a. arrogant

b. uncaring

c. courteous

d. formal

2.What was Deepa’s problem?

a. long hours

b. night shift

c. nature of work

d. salary

Previous | Next