Module 2d

Previous | Next

Indian Premier League

Module 2.4

व्यवसाय जगत में नए कदम -4

इंडियन प्रीमियर लीग

 

आईपीएल का जन्म और व्यावसायिक परिचय

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा भारत में क्रिकेट के लिए बनाई गई एक प्रतियोगिता है। आईपीएल अपने पहले सीज़न  में “डीएलएफ इंडियन प्रीमियर लीग” के नाम से  भी जाना जाता है। अमेरीकी विचार के अनुरूप भारत का यह उदीयमान व्यवसाय बहुत बड़ा व्यवसाय बनता जा रहा है।

2008 इंडियन प्रीमियर लीग का शुरुआती सीज़न था। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन 18 अप्रैल 2008 को हुआ और 44 दिनों तक निर्धारित 56 मैचों के साथ प्रारंभ हुआ। इस लीग में 8 टीमें थीं। 2010 में पुणे और कोची नाम की दो और टीमें शामिल हो गईं। हर सीज़न में प्रत्येक टीम एक घरेलू मैच और एक दूरस्थ टीम के खिलाफ मैच खेलती है। लीग मैच में दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच होता है। इसमें खिलाड़ियों का चयन बोली देकर किया जाता है। 2010 से पहले हर टीम में एक आइकान खिलाड़ी होता था जिसका चयन बोली के माध्यम से नहीं होता था। प्रत्येक आइकान खिलाड़ी को अपनी टीम के शीर्ष अर्जक की तुलना में कम से कम 15% अधिक पैसा मिलता था परंतु 2010 में आइकान खिलाड़ी की प्रथा को कुछ कठिनाइयों के कारण समाप्त कर दिया गया।

15 जनवरी 2008 को घोषणा की गई थी कि भारत के सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन नेटवर्क और सिंगापुर आधारित वर्ल्ड स्पोर्ट ग्रुप ने एक संघ के रूप में मिलकर इंडियन प्रीमियर लीग के वैश्विक प्रसारण के अधिकारों को सुरक्षित रखने का समझौता कर लिया था। दस साल की अवधि के लिए यह रिकार्ड सौदा 1.58 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कीमत पर तय हुआ। इस आय का 20% आईपीएल को, 8% पुरस्कार राशि की तरह और 72% फ्रेंचाइज़ों को वितरित किया जाता था। वर्ष 2012 तक इस अनुपात में राशि वितरित की गई जिसके बाद आईपीएल का हिस्सा कुछ बढ़ गया।

आईपीएल के मैच और दर्शक

आईपीएल के मैचों के दौरान लोगों को शाम आठ बजे से ग्यारह बजे तक भारत बंद जैसा नज़ारा देखने को ही मिलता है, और हो भी क्यों न, तीन घंटे के एंटरनमेंट पैकेज के दौरान हर कोई खुद को बाहरी दुनिया से अलग रखकर मैचों का आनंद उठाना चाहता है और दिनभर की थकावट और टेंशन को दूर करना चाहता है। मैचों के आयोजन का समय भी बहुत महत्व रखता है। शाम 8 बजे से 11 बजे तक का समय इन मैचों को देखने का लुत्फ़ उठाने वाले अधिकांश लोगों के लिए सुविधाजनक है। ऑफ़िस से निकलने के बाद दिमाग़ को हल्का करने के लिए दिन भर के कामकाज से थके पुरुष और महिलाएं शाम को घूमने-फिरने की बजाय बच्चों के साथ आईपीएल का मैच देखना ज्यादा पंसद करते हैं। तीन घंटे और 40 ओवर के दौरान हर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ  प्रदर्शन दिखाने की कोशिश में लगा रहता है। उसके दिमाग के किसी कोने में यह बात भी होती है कि आईपीएल में किया गया अच्छा प्रदर्शन वन-डे और टेस्ट टीमों में उसके चयन के लिए मजबूत आधार साबित हो सकता है।

युवा खिलाड़ियों को फ़ायदा

इस क्रिकेट के खेल में पैसे का खेल बड़ा महत्वपूर्ण है। यह समय आर्थिक दौर का है और इस दौर में क्रिकेट बहुत बड़ा व्यवसाय बन गया है। हर खिलाड़ी अपनी जेब को अधिक से अधिक भारी करना चाहता है। इसमें आईपीएल बहुत सहायक सिद्ध हो रहा है। अपने खिलाड़ियों को वेतन देने के मामले में भी यह सिर्फ एनबीए (नेशनल बास्केटबाल एसोसिएशन अमेरिका) से पीछे है। वर्ष 2010 तक आईपीएल खिलाड़ी का औसत वेतन लगभग पौने  दो करोड़ रुपये सालाना था। आईपीएल में एक नामी गिरामी क्रिकेटर आमतौर पर 8 से 10 करोड़ रु. तक कमा लेता है वह भी सिर्फ 45-50 दिनों में। वर्ष 2010 की आईपीएल चैंपियन चैन्नई सुपर किंग की ब्रांड वेल्यू 48.4 मिलियन डॉलर यानी लगभग 2.18 अरब रु. थी। 2011 की आईपीएल नीलामी के बारे में चर्चा करें तो तीन वर्षों तक दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले गौतम गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2.4 मिलियन डॉलर में खरीदा। वह आईपीएल 2011 की नीलामी में बिकने वाले सबसे मंहगे खिलाड़ी बने। आईपीएल 2010 की नीलामी में वेस्टइंडीज के केरोन पोलार्ड और न्यूजीलैंड के शेन बांड में 7.5 – 7.5 लाख डॉलर में खरीदा गया था।

आईपीएल टीमों का फ़ायदा

ऐसा नहीं है कि आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों की ही जेबें भर रही हैं बल्कि इस खेल से जुड़े हर वर्ग के लोगों की झोली भर रही है। पैसा दबादब आ रहा है। आय की बात देखें तो टिकटों के माध्यम से टीमें तो अच्छी कमाई कर ही रही हैं। विज्ञापनदाताओं की भी कोई कमी नहीं है। हर विज्ञापनदाता कंपनी मैच के दौरान सड़कों पर पसरे सन्नाटे का फायदा उठाने के लिए बड़ी से बड़ी कीमत चुकाने को तैयार रहता है। उसको मालूम है कि ऐसे समय में जब आईपीएल चल रहा है अन्य प्रचलित सीरियलों को देखने वालों की संख्या में काफी कमी आ जाती है। यहाँ तक कि सास-बहू के सीरियलों से चिपकी रहने वाली महिलाएं भी आईपीएल को तवज्जो देने लगती है surengambhir123 कहने का मतलब यह है कि आईपीएल के आगे हर कार्यक्रम बौना नजर आता हैं। इन्हीं सब कारणों से हुई इसकी लोकप्रियता ने इसकी व्यवसायिक सफलता को और ऊँचाइयों पर पहुँचा दिया है।

खेलों का अर्थशास्त्र

चाहे आईपीएल हो या दुनिया की कोई भी स्पोर्ट्स लीग, सभी को कॉर्पोरेट तौर-तरीकों से संचालित किया जाता है। ज्यादातर क्लब शेयर बाज़ार में लिस्टेड हैं। इनमें और ओलम्पिक या एशियाई  खेलों में, जैसे मेगा इवेंटस में, एक अंतर जरूर है। लीग्स के आयोजक एक बार उसकी संरचना बनाने में पैसा खर्च करते हैं, फिर उसी संरचना का हर साल इस्तेमाल करके अपने खर्चों की न केवल भरपाई करते जाते हैं बल्कि मुनाफा भी कई गुना कर लेते हैं। वक़्त बदलने के साथ खेलों की अपरंपार ताकत और असीमित बाज़ार पर पकड़ के लिए भारत में कसरत शुरू हुई है। सभी मान रहे हैं कि अगले कुछ सालों में इस देश में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रेनिंग पर गंभीरता से काम होगा और फिर वाक़ई स्पोर्ट्स एक इंडस्ट्री की तरह बूम बन कर छा जाएगा।

उपयोगी शब्दार्थ

( shabdkosh.com is a link for an onine H-E and E-H dictionary for additional help)

प्रतियोगिता f

उदीयमान

उद्घाटन m

दूरस्थ

बोली देना

शीर्ष अर्जक m/f

आधारित

समझौता m

अवधि f

पुरस्कार राशि f

अनुपात m

वितरित करना

नज़ारा m

अधिकांश लोग m.pl.

सुविधाजनक

आर्थिक दौर m

औसत वेतन m

सालाना

नीलामी f

प्रतिनिधित्व m

मसलन

विज्ञापनदाता m/f

पसरना

सन्नाटा  m

प्रचलित

तवज्जो f

बौना

लोकप्रियता f

व्यवसायिक सफलता f

competition

rising

inauguration

distantly located

to auction

top earner

based

compromise

duration

prize amount

proportion

to distribute

scenario

most people

convenient

economic phase

average salary

annual

auction

representation

for example

advertiser

to spread out

complete silence

ongoing

attention

dwarf

popularity

commercial success

Linguistic and Cultural Notes

1. All the names of the sports teams in India are in English and so are their acronyms. The terminology used in the games and the TV commentary of the players and officials are in English as well. The only place where Hindi or other Indian languages are used in order to capture a wider audience of sports lovers is during media commentaries of sports matches.

2. Collocations are linguistic co-occurrences which provide a natural flavor to a language. Like any other language, Hindi also has many collocations. Here are some from this unit – कम से कम, नामी गिरामी, घूमनाफिरना, ऊँचाइयों पर पहुँचाना, समझौता करना,

3. Commercialization of sports in India is relatively recent and is modeled after American sports. Sponsorship by the corporate world and the media is creating a huge business, enhancing the quality of some sports, and creating millionaires and billionaires in the sports world.

Language Development

The two following vocabulary categories are designed for you to enlarge and strengthen your vocabulary.  Extensive vocabulary knowledge sharpens all three modes of communication, With the help of dictionaries, the internet and other resources to which you have access, explore the meanings and contextual uses of as many words as you can in order to understand their many connotations.

Semantically Related Words

Here are words with similar meanings but not often with the same connotation.

प्रतियोगिता

बोली देना

पुरस्कार

वितरित करना

नज़ारा

वेतन

सालाना

मसलन

तवज्जो

व्यवसायिक

सफलता

मुकाबला, स्पर्धाप्रतिस्पर्धाप्रतिद्वन्द्विता

नीलामी देना

इनाम

बांटना

दृश्य

तनख़्वाह

वार्षिक

उदाहरणतया, उदाहरण के तौर पर

ध्यान

व्यावसायिक, व्यपारिक, व्यापारिक

कामयाबी

Structurally Related Words (Derivatives)

प्रतियोगी, प्रतियोगिता

उदय, उदीयमान, उदित

दूर, सुदूर, दूरस्थ

अर्जन, अर्जित, अर्जक

आधार, आधारित, निराधार, आधारभूत, आधार-स्तम्भ, आधारहीन

सुविधा, असुविधा, सुविधाजनक

प्रतिनिधि, प्रतिनिधित्व

लोकप्रिय, लोकप्रियता

Comprehension Questions

1. What is the overall tone of the article about commercialization of sports in India?

a. positive

b. negative

c. neutral

d. investigative

2. Based on the text, which statement is not correct?

a. Women were more interestd in IPL matches than in TV serials.

b. The concept of icon player was criticized and dropped before 2010.

c. Gautam Gambhir was the most expensive player in the year 2011.

d. IPL sports team clubs are listed on the public  stock market.

Supplementary Materials Module 2

Reading

1. SME Friendly Initiatives (in English)  http://smallbusinessindia.intuit.in/starting-business/sme-friendly-initiatives/

2. भारत में पर्यटन-विकिपीडिया  http://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%

3.फ्रेंचाइजी मॉडल :आईपीएल  http://www.moneymantra.net.in/detailsPage.php?id=1703&title=Cover%20Story&pag   

4.आइपीएल का अर्थशास्त्र   http://www.moneymantra.net.in/detailsPage.php?id=8470&title=Cover%20Story&page=cse=cs

 5. Cricket :IPL

देख तमाशा पैसे का

http://www.moneymantra.net.in/detailsPage.php?id=1702&title=Cover%20Story&page=cs&wr=%E0%A4%AE%E0%A4%A8%E0%A5%80%20%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B

Listening

1.EVENT MANAGEMENT IN  INDIA

http://www.eventmanagementindia.org/

2. Is it a good time for a business start-up?

http://www.ndtv.com/video/player/money-mantra/is-it-a-good-time-for-start-ups/264252

3. Is India’s event management industry getting mature?

http://www.youtube.com/watch?v=uXSzMaka1PM

Uploaded on May 14, 2011

Money Mantra: A panel of experts share their views about the current status of the event management industry in India and discuss whether the country can organize and deliver big events.

 4. Storyboard Special: The Events Industry — 6th August 2011 — Part 1

http://www.youtube.com/watch?v=80fk36ushHc

uploaded on Aug 6, 2011

Events and Promotions industry in the spotlight in a discussion with Brian Tellis, Chairman of Fountainhead Promotions & Events, and President of the Event & Entertainment Management Association, Sabbas Joseph, Founder-Director of Wizcraft International Entertainment and Atul Nath, Managing Director of Candid Marketing, a promotions agency, who put forth the challenges and opportunities that the industry presents

5. Ministry of Tourism India – HERITAGE

https://www.youtube.com/watch?v=RPjD-Kn3URo

Incredible Facts About India Part 1           BRING BACK BHARATA

https://www.youtube.com/watch?v=-0QbG8wkLhk2.

6.Medical  tourism–why choose india –   slideshare video http://www.slideshare.net/jatinpatel1326/medical-tourism-in-india-with-special-focus-on-foreign-patients-satisfaction-level-for-healthcare-facilities-at-ahmedabad-and-vadodara

7.Medical tourism in India

Uploaded by ndtvprofit on Jun 21, 2010      

http://www.youtube.com/watch?v=IhrjYQKoS6k&NR=1Published on Jul 17, 2013

8.IPL cricket: money in IPL

Uploaded on Apr 15, 2009             

Best of IPL : It is about the franchisee players and the money being invested in the 2nd season of Indian Premiere League.

9.IN Business- All The Action From IPL Auctions! https://www.youtube.com/watch?v=b9B3X3EGaTU

Published on Feb 11, 2014

Bloomberg TV India gets you the latest from the Indian Premier League auction.
With the Justice Mukul Mudgal report casting a cloud over some of the biggest names on the cricketing stage, player auctions for the 2014 edition of the IPL are underway. Rukmini Rao shares a detailed report on the same.

Discussion Ideas Module 2

1.  In groups, take the role of either the Indian government or a company in the Indian tourism sector. Brainstorm a 5 year plan to increase India’s attractiveness as a destination for cultural tourism

2.  In teams, debate whether the IPL is driven primarily by money or a passion for cricket.

3.  In pairs, discuss the new business initiatives/newly formed industries (such as medical tourism) in India that have not been seen in the past and how these industries are changing the image and culture of Indian business?

4.  Do you think the IPL will bring together or separate Indians given that it emphasizes city pride versus national pride? (i.e.The matches are Mumbai vs. Madras rather than India vs. New Zealand)

5.  Discussion:  What do the new initiatives say about the segments of society in which growth is being anticipated? 

6.  Some of these business initiatives have raised ethical concerns.  Choose one such topic and present on it.

7.  In the digital world of today, what kind of digital face is a compnay supposed to show to capture the market?

8.Engaging the market for a company’s products is an art. As a group project, create a document that lays down guidelines for internet purchases that are quick and hassle-free? The objective is to create a loyal customer base for a company.

Previous | Next