Mahindra Group
Module 8.2
भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनियां – 2
महिंद्रा समूह
परिचयात्मक तथ्य
महिंद्रा ग्रुप 6.7 बिलियन अमरीकी डॉलर की सम्पत्ति के आधार के साथ भारत के श्रेष्ठ दस औद्योगिक घरानों में से तथा दुनिया की श्रेष्ठ तीन ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों में से एक है। इन तमाम वर्षों में महिंद्रा ग्रुप ने भारतीय अर्थव्यवस्था के सभी महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में अपनी सक्षम उपस्थिति दर्ज की है। लगातार नये स्तर बनाते हुए आज यह देश की एक प्रमुख कार्य क्षमता वाली कंपनी के रूप में स्थापित हो चुकी है।
इस कंपनी की स्थापना सन् 1945 में लुधियाना में महिंद्रा एंड मोहम्मद के रूप में हुई थी। भारत के विभाजन के बाद गुलाम मोहम्मद पकिस्तान चले गये और वहां के पहले वित्त मंत्री बने। इसलिए सन् 1948 में कंपनी का नाम महिंद्रा एंड मोहम्मद से बदलकर महिंद्रा एंड महिंद्रा कर दिया गया। प्रारंभ में यह एक स्टील कंपनी की तरह शुरू की गई पर बाद में एक जीप निर्माता के रूप में स्थापित हो गई। बाद में हल्के वाहन और खेती के लिए ट्रैक्टर्स भी बनाने लगी। आज महिंद्रा एंड महिंद्रा युटिलिटी वाहन बनाने में अपने यूवीस्कोरपियो (UVSCORPIO) के कारण इस क्षेत्र में अग्रणी संस्था है जो नित्य नई ऊँचाइयों को छू रही है। पिछले कुछ सालों में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने काइनेटिक मोटर्स के साथ दुपहिया वाहन के बाज़ार में भी प्रवेश किया।
महिंद्रा समूह के विभिन्न व्यवसाय
ग्रामीण भारत तक टेक्नोलॉजी की प्रगति को पहुंचाने का मुख्य ध्येय कायम रखते हुए कंपनी ने अपने को एक ऐसे ग्रुप के रूप में ढाला है जो कि 18 विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति के साथ भारतीय और विदेशी बाज़ार की मांग को पूरा करती है – ऑटोमोटिव, फ़ार्म-उपकरण, फाइनैंशियल सेवाएं, सिस्टेक, आफ़्टर-मार्केट, एयरोस्पेस, सूचना टेक्नोलॉजी स्पेशिलिटी, बिजनेस, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेन्ट, व्यापार, रीटेल, लौजिस्टिक्स, बैंकिंग, रीयल एस्टेट और दोपहिया वाहन।
चेयरमैन केशुब महिंद्रा तथा मैनेजिंग डायरेक्टर आनन्द महिंद्रा के नेतृत्व में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हर दृष्टि से प्रगति करते हुए ऐसे समूह का रूप लिया है जो अपने कामकाज के हर एक क्षेत्र में प्रमुख स्थान पर है। अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी तथा किफ़ायती उपलब्धता ने कंपनी को प्रत्येक गुज़रते वर्ष के साथ और अधिक मज़बूत बनाया है। 62 वर्षों से अधिक के निर्माण अनुभव के साथ महिंद्रा ग्रुप का टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मार्केटिंग तथा वितरण में मजबूत आधार है जो कि एक ग्राहक-केन्द्रित संगठन के रूप में इसके विकास के लिए महत्त्वपूर्ण है। इस ग्रुप में 1,19,900 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं तथा इसके अत्याधुनिक केंद्र भारत व विदेशों में स्थित हैं।
विदेशों में महिंद्रा एंड महिंद्रा
“वैश्विक चिंतन हमारी पहचान का एक हिस्सा है। 1945 में इस संस्था की स्थापना के बाद से ही हम अंतर्राष्ट्रीय रूप से व्यावसायिक साझेदारी, एक बहुराष्ट्रीय कार्यशक्ति होने, अपने को वैश्विक समुदाय से एकीकृत करने और विश्व भर में अपने ग्राहकों को अवसर देने की एक असीम मह्त्वाकांक्षा से बंधे हुए हैं।”
इसके विभिन्न उत्पाद कई देशों को निर्यात किए जाते हैं और इसकी ग्लोबल सब्सिडीएरी हैं – महिंद्रा यूरोप, महिंद्रा यू.एस.ए., महिंद्रा साउथ अफ़्रीका और महिंद्रा (चीन) ट्रैक्टर्स कं.लि.। इसके ट्रैक्टर्स तो छ्ह महाद्वीपों में बेचे जाते हैं। इसने चीन और ब्रिटेन में प्लांट का अधिग्रहण किया। अमेरिका में इसके तीन असेंबली प्लांट्स हैं। और तो और कई अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के साथ भी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भागीदारी की, जैसे – रेनाल्ट एस. ए. फ्रांस, इंटरनेशनल ट्रक और इंजन कार्पोरेशन,यू.एस.ए.।
सन् 2007 में महिंद्रा और महिंद्रा ने पैसेंजर कार के बाज़ार में रेनाल्ट जाइंट वेंचर के साथ कदम रखा। ट्रक सेगमेंट में महिंद्रा ने नेविस्टार के साथ प्रवेश किया और इंटरनेशनल ट्रक यू.एस.ए. के साथ जाइंट वेंचर किया।
2008 की शुरुआत में कंपनी ने अपनी पहली विश्व व्यापी CKD अभियान की शुरुआत की जो मिस्र में पहली महिंद्रा स्कार्पिओ बावेरिअन ऑटो ग्रुप के साथ लांच की गई। इसका अनुकरण ब्राज़ील में Bramont, Manaus प्लांट में असेंबली सुविधा के साथ किया गया और स्कार्पिओ पिक-अप सिंगल और डबल कैब-अप्स भी लाए गए। इसके साथ ही SUVs भी शामिल थीं।
सन 2009 में इन्होंने Xylo बाज़ार में उतारा और जून 2009 तक Xylo की 1500 यूनिट बिक चुकी थीं। सन् 2010 के अंत में उत्तरी अमेरिका में एक स्वतंत्र वितरण ग्लोबल वाहन यू.एस ए के तहत अल्फारेट्टा जार्जिया में डीज़ल SUVs बेचने का विचार बनाया। 2010 अक्तूबर में महिंद्रा सीधे ग्राहकों को उनकी ज़रूरत के मुताबिक वाहन उपलब्ध कराना चाहने लगे। दक्षिण कोरिया के फ्री ट्रेड कमीशन ने एक अधिग्रहण को मान्यता दी है जिसके तहत महिंद्रा Ssangyong Motor company का अधिग्रहण कर चुका है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ साथ कंपनी यूरोप, आस्ट्रेलिया और लैटिन अमेरिका को भी अपना बाज़ार बना रहा है। महिंद्रा ने अपनी नई SUV500, जिसकी कीमत लगभग 14-15 लाख है, पूरे विश्व में एक साथ लांच की। इसकी डिज़ायनिंग एक घरेलू प्रयास है।
पुरस्कार और सम्मान
महिंद्रा समूह को कई पुरस्कार और सम्मान मिले हैं जैसे- बाम्बे चैंबर गुड कारपोरेट सिटिज़न अवार्ड्ज़ 2006-07, बिज़नेस वर्ल्ड फ़िकी – एस ई डी एफ़ कारपोरेट सोशल रैसपांसिबिलिटी अवार्ड – 2007, डेमिंग प्राइज़ 2007, जापान क्वालिटी मैडल 2007।
उपयोगी शब्दार्थ
( shabdkosh.com is a link for an onine H-E and E-H dictionary for additional help)
परिचयात्मक तथ्य m
सम्पत्ति f औद्योगिक घराना m अर्थव्यवस्था f कार्य क्षमता f विभाजन m वित्त मंत्री m/f हल्का वाहन m अग्रणी संस्था f दुपहिया वाहन m विभिन्न ग्रामीण भारत ध्येय m नेतृत्व m अत्याधुनिक ग्राहक-केन्द्रित संगठन m कार्यरत वैश्विक चिंतन m पहचान f व्यावसायिक साझेदारी f एकीकृत करना मह्त्वाकांक्षा f उत्पाद m स्वतंत्र वितरण m मान्यता f घरेलू प्रयास m पुरस्कार m सम्मान m |
introductory facts
wealth industrial family economy working proficiency partition finance minister light vehicle leading institution two-wheeled vehicle various rural India objective, goal leadership ultra modern customer-centered organization busy global thinking recognition, identity commercial partnership to unify ambition product independent distribution recognition, identification domestic effort prize honour |
Linguistic and Cultural Notes
1. All languages include elements, required by grammatical rules, which are not directly related to the meaning. One such element in Hindi is the use of the postposition ने after a logical subject or an agent. This is purely grammatical because it contains no semantic content. It is used when the verb of the same sentence is both transitive and perfective. Note the following examples from this unit.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने काइनेटिक मोटर्स के साथ दुपहिया वाहन के बाज़ार में भी प्रवेश किया
महिंद्रा और महिंद्रा ने पैसेंजर कार के बाज़ार में रेनाल्ट जाइंट वेंचर के साथ कदम रखा
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भागीदारी की
2. Diversification of services is a common practice as goodwill of an established brand is easily transferable to another field. Family controlled businesses in India have practiced this diversification for a long time.
Language Development
The two following vocabulary categories are designed for you to enlarge and strengthen your vocabulary. Extensive vocabulary knowledge sharpens all three modes of communication, With the help of dictionaries, the internet and other resources to which you have access, explore the meanings and contextual uses of as many words as you can in order to understand their many connotations.
Semantically Related Words
Here are words with similar meanings but not often with the same connotation.
सम्पत्ति
क्षमता विभाजन विभिन्न ग्रामीण ग्राहक कार्यरत वैश्विक चिंतन व्यावसायिक स्वतंत्र प्रयास पुरस्कार सम्मान |
धन दौलत
कुशलता, कौशल तकसीम भिन्न भिन्न, अलग अलग देहाती गाहक व्यस्त सार्वभौमिक सोच विचार व्यपारिक, व्यापारिक आज़ाद प्रयत्न, यत्न इनाम, पारितोषिक मान, इज़्ज़त, मान-सम्मान |
Structurally Related Words (Derivatives)
संपन्न, संपन्नता, संपत्ति
उद्योग, उद्योगपति, औद्योगिक, औद्योगिकीकरण, प्रौद्योगिकी
वित्त, वित्तीय, वेतन, वैतनिक, अवैतनिक
वहन, वाहन, वाहक
गाँव, ग्राम, ग्रामीण, ग्राम्य
विश्व, वैश्विक, वैश्वीकरण
चिंता, चिंतन, चिंतक
व्यवसाय, व्यवसायी, व्यवसायक, व्यवसायिक, व्यावसायिक
उत्पाद, उत्पादन, उत्पादक, उत्पादकता
घर, घरेलू
मान, सम्मान, माननीय, सम्माननीय, सम्मानजनक, मानद
Comprehension Questions
1. Based on the text, in how many foreign countries is M & M active?
a. 2
b. 4
c. 6
d. 8
2. Based on the text, what is the geographic focus for sales by M & M?
a. India
b. Europe
c. the United States
d. the world