Module 10c

Previous | Next

c. Business story of rich and famous – Adi Godrej

Module 10.3

 

प्रसिद्ध और अमीर लोगों के व्यवसाय की कहानियाँ

Business Stories of Rich and Famous

 

 

आदि गोदरेज

Adi Godrej

 

Text Level

Advanced

Mode

Interpretive

 

What will students know and be able to do at the end of this lesson?

Assessing Mr. Godrej’s personality and his international success

Text

   

  आदि गोदरेज भारतीय उद्योग के माननीय प्रतिरूपों में से एक है और वे गोदरेज समूह के अध्यक्ष हैं । आदि गोदरेज एक व्यवसायी परिवार में पैदा हुए थे । उनके पिता का नाम बुर्जिओर्जी गोदरेज और उनकी माँ का नाम जय गोदरेज था।

       आदि गोदरेज ने 17 साल की उम्र में भारत छोड़ दिया और प्रौद्योगिकी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया । हालांकि उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग का अध्ययन किया पर बाद में प्रबंधन की ओर आने  की योजना बनाई । भारत लौटने के बाद आदि गोदरेज परिवार के व्यापार में शामिल हो गए । उन्होंने  प्रबंधन ढांचे को आधुनिक और व्यवस्थित किया और सुधार की प्रक्रिया लागू की । आदि गोदरेज ने नियंत्रित  अर्थव्यवस्था के दौर के समय गोदरेज समूह को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया ।

उदारीकरण की प्रक्रिया के बाद आदि गोदरेज को कंपनी की नीतियों के पुनर्गठन को वैश्वीकरण की चुनौतियों का सामना करना पड़ा ।  2000 के आरंभ में समूह में एक 10 साल के पुनर्गठन की प्रक्रिया के बाद हर व्यवसाय एक कंपनी और एक सीईओ के साथ गोदरेज परिवार के बाहर एक स्वतंत्र व्यवसाय हो गया ।
   आदि गोदरेज के  नेतृत्व के तहत गोदरेज समूह परोपकारी गतिविधियों में भी शामिल रहा है। गोदरेज भारत में विश्व वन्यजीव कोष के प्रमुख समर्थक हैं । उन्होंने मुंबई की विखरोली बस्ती में एक हरा व्यावसायिक परिसर विकसित किया है जो150 एकड़ के सदाबहार जंगल में फैला है और इसमें कंपनी के कर्मचारियों के बच्चों के लिए एक स्कूल भी शामिल है ।

   तैंतीस साल से उनकी सचिव के अनुसार वे समय की पाबंदी के कायल हैं और बेहद व्यवस्थित व्यक्ति हैं । वे अपनी सोच में बिल्कुल स्पष्ट हैं और तुरंत निर्णय लेने में सक्षम हैं ।  इतना ही नहीं “ वे “निरंतर फीडबैक के लिए तैयार रहते हैं “ और लगातार दूसरों से भी सीखते रहते हैं ।

    आदि गोदरेज का विश्वास है कि हर संस्था को वैश्विक स्तर की संस्थाओं से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए । उनकी कंपनी अपनी आय का 10% भारत के बाहर किए जा रहे कार्यों  से प्राप्त करती है और अगले दस वर्ष में इसे 25% तक बढ़ाने का इरादा रखती है ।  वैश्विक अर्थव्यवस्था  के  संदर्भ में  गोदरेज परिवर्तन, तकनालॉजी, और विकास  के हामी हैं । उनका नारा है  ‘  ‘sales is vanity, profit is sanity and cash is reality’.  

    अपने जीवन में वे जिन लोगों से वे प्रभावित हैं उनमें ब्रिटेन की प्रधान मंत्री मार्गरेट थैचर, उद्योगपति जमशेद जी टाटा और धीरुभाई अंबानी प्रमुख हैं । मार्गरेट थैचर इसलिए क्योंकि उन्होंने ब्रिटेन को एक नया स्वरूप प्रदान किया; जमशेद जी टाटा इसलिए क्योंकि वे अपने आप में एक संस्था थे और धीरुभाई तो एक प्रेरक पड़ोसी थे।

यद्यपि उनके ऑफ़िस  के कार्य 50 देशों मे फैले हुए हैं और प्रतिनिधि ऑफ़िस मलयेशिया,सिंगापुर, वियतनाम, ओमान, श्रीलंका, बांग्लादेश आदि में होने से उन्हें अक्सर यात्रा पर रहना पड़ता है ।  वे अक्सर यूरोप,अमेरिका और सुदूर पूर्व तक भी जाते रहते हैं

उनके  बहु-आयामी व्यक्तित्व  का अन्य पक्ष है खेलों का  शौक –  पर क्रिकेट और फुटबॉल जैसे सामूहिक खेल  नहीं , बल्कि साहसिक खेल जैसे वाटर स्पोर्ट्स , वाटर सर्फ़िंग,वाटर स्कीइंग । ब्रिज भी उन्हें पसंद है ।  वैसे उनका सबसे  पसंदीदा खेल है पैराग्लाइडिंग ।   

(स्रोत – http://www.businesstravellerindia.com/2003)

Glossary

( shabdkosh.com is a link for an onine H-E and E-H dictionary for additional help)

प्रबंधन m management
ढांचा m structure
व्यवस्थित करना to organize
प्रक्रिया f process
उदारीकरण m liberalization
पुनर्गठन reorganization
विश्व वन्यजीव कोष m World Wildlife Fund
व्यावसायिक परिसर m business complex
कायल firm believer, convinced
प्रतिस्पर्धा f मुकाबला m, प्रतिद्वंद्विता f,competition
हामी supporter
बहुआयामी व्यक्तित्व  m बहुआयामी शख़्सियत f, multi-dimensional personality

Structural Review

1. प्रतिरूप With various prefixes many new words have been generated from the basic word रूप. Examples: प्रतिरूप, स्वरूप, विरूप, प्रारूप, कुरूप, सुरूप, निरूपण.
2. प्रक्रिया

 

With various prefixes many new words have been generated from the basic word क्रिया, Examples: प्रक्रिया, सक्रिय, निष्क्रिय. सक्रियता, निष्क्रियता.
3. बहु-आयामी

 

 

This is a new coinage in Hindi to match the English word multi-dimensional. Technically according to the Sandhi rules of Sanskrit (which often apply to Hindi), the final vowel of the first word and the initial vowel of the second word should have joined to produce a form बह्वायामी. However, in the interest of simplification, Hindi has relaxed some Sandhi rules and therefore बहु-आयामी is an acceptable form.
4. वे अक्सर यूरोप,अमेरिका और सुदूर पूर्व तक भी जाते रहते हैं Here the use of the verb रहना gives the sense of repetitiveness or frequency. The structure is Vता+रहना where the final part is conjugated.

Cultural Notes

1. परोपकारी गतिविधियां Philanthropy has been an integral part of big businesses in India and in other countries.

Practice Activities (all responses should be in Hindi)

1. What is the closest paraphrase can you come up with for the following:

“sales is vanity, profit is sanity and cash is reality”

2. What can be a good Hindi equivalent of CEO?
3. How can we express the word ‘feedback’ in Hindi? If not one word let’s paraphrase it.
4. Do some research and present some additional information about Adi Godrej.
5. Make a short presentation about some popular Godrej products.

Comprehension Questions

1. What is not true of Adi Godrej?

a. His academic training was in engineering.

b. His achievements have influenced many people.

c. His interest in sports is very exhaustive.

d. His group has supported preservation of wild life.

2. What is not true about Adi Godrej?

a. He is a strong supporter of  globalization of business.

b. His Godrej Group has dealings with businesses in 50 countries.

c. He put many businesses outside the family orbit after liberalization.

d. He is a very goal-oriented business administrator.

Previous | Next