Module 12

Previous | Next

Module Twelve – Business Management

व्यवसाय प्रबंधन

Business Management

a. A brief description of a business for the website

Module 12.1

 

व्यवसाय प्रबंधन

Business Management

 

 

 

निदेशक मंडल के समक्ष रिपोर्ट

A report before Board of Directors

Text Level

Advanced

Modes

Presentational

Interpretive

 

What will students know and be able to do at the end of this lesson?

Presenting a business report in a culturally appropriate way

Text

जॉन डियर, कृषि-उपकरण बनानेवाली विश्व की एक जानी-मानी कंपनी है और भारत के पुणे शहर के पास ही सनसवाडी में उन्होंने ट्रैक्टर बनाने की शुरुआत की है। जॉन डियर इक्विपमेंट लिमिटेड के अभी समाप्त हुए वित्तीय वर्ष (1 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2010) की संक्षिप्त बिज़नेस रिपोर्ट बोर्ड मीटिंग में निदेशक-बोर्ड के सदस्यों के सामने प्रस्तुत की जानी है। कंपनी की सी.ई.ओ. सुश्री डा. मेसन रिपोर्ट पेश कर रही हैं।

                                                संक्षिप्त बिज़नेस रिपोर्ट

निदेशक बोर्ड के सभी निदेशकों के सामने पिछले वर्ष की बिज़नेस रिपोर्ट पेश करते हुए मुझे बडी़ खुशी हो रही है। बैलेंस शीट आपके सामने है। आप प्रोडक्शन और सेल्स के यानी उत्पादन और बिक्री के सारे आँकडे़ देख सकते हैं।

            पिछले वर्ष अप्रैल में जो लक्ष्य यानी टार्गेट हमने तय किये थे उन सभी को पूरा करने में हम कामयाब हुए हैं। हमने विस्तृत विवरणों के साथ एक पुस्तिका भी छपवायी है जिसमें आपको सारे ग्राफ़्स और बार-चार्टस मिल जायेंगे और आप खुद देख सकेंगे कि हमने पिछले एक साल में कितनी तरक्की की है। पिछले वर्ष के इन आँकड़ों के आधार पर हम अगले 3 वर्षों के लिए एक प्रोजेक्शन भी करना चाहते हैं।

फ़िलहाल हम अपनी उत्पादन-क्षमता का सिर्फ़ 20%  ही उपयोग कर पा रहे हैं। लेकिन हमारी योजना है कि अगले 3 वर्षो में हम डिमांड यानी भारतीय बाजारों में अपने उत्पादों की माँग इतनी बढा़ लेंगे कि हम अपनी उत्पादन-क्षमता का पूरा पूरा उपयोग कर सकेंगे। इतना ही नहीं, अगले 3 वर्षो में हम अपने प्रोडक्ट्स की रेंज भी बढा़ लेंगे। मेरा विश्वास है कि हमारे 35 एच पी के ट्रैक्टर भारत के पूरे बाजा़र में छा जायेंगे और ट्रैक्टर मार्केट का एक अच्छा खासा हिस्सा हासिल करने में हम कामयाब हो सकेंगे।

            भारत के अधिकतर किसान हमारे जॉन डियर ट्रैक्टर को एक प्रीमियम ब्रांड के रूप में स्वीकार करेंगे और हमारा ब्रांड भारत में एक प्रतिष्ठित ब्रांड बन जायेगा।

            हमारा टर्नओवर, हमारा मुनाफा, सभी कुछ प्रतिवर्ष बढ़ता जाएगा और कामयाबी की उँचाइयाँ हासिल करेगा।

Glossary

( shabdkosh.com is a link for an onine H-E and E-H dictionary for additional help)

प्रस्तुत करना to present
सुश्री Ms.
लक्ष्य m target
तय करना निश्चित करना, to decide
पुस्तिका f booklet
तरक्की f प्रगति f, progress
उत्पादन-क्षमता f production-capacity
हासिल करना प्राप्त करना, to obtain

Structural Review

1. समाप्त हुए वित्तीय वर्ष की = बीते हुए वित्तीय वर्ष की;

समाप्त हुए is a past participial construction in its adjectival use (समाप्त हुआ / समाप्त हुए / समाप्त हुई)

2. हम … अपने उत्पादों की माँग इतनी बढा़ लेंगे Contrast the use of बढा़ लेंगे with बढा़ देंगे. While the former usage focuses on the subject, the latter usag focuses on the object माँग.
3. कामयाबी की उँचाइयाँ हासिल करेगा। Although many people write उँचाइयाँ,the more standard spelling of the word is ऊंचाइया

 

Cultural Notes

1. Use of the honorific prefix सुश्री

 

सुश्री is the equivalent of Ms. in English and has been in use in Hindi for many decades. Other honorific prefixes are  श्री/श्रीमान् (Mr.), श्रीमन्त (Messrs) , श्रीमती (Mrs.) and कुमारी (Miss).
2. Use of English words in this lesson

 

 

 

ग्राफ़्स, बार-चार्टस, प्रोजेक्शन, रेंज, ट्रैक्टर, टर्नओवर, प्रीमियम, ब्रांड – All of these words have no crisp equivalents in Hindi.

प्रोडक्ट्स – For this word, one could have used the Hindi equivalent उत्पाद but that is also a recent coinage and is found currently only in the written style. One may sometimes hear it in in smaller cities.

Practice Activities (all responses should be in Hindi)

1. What would you expect to see in a complete annual report?
2. How can the annual report of a private company be different from the annual report of a publicly traded company?
3. वित्तीय वर्ष की बिज़नेस रिपोर्ट बोर्ड मीटिंग में निदेशक-बोर्ड के सदस्यों के सामने प्रस्तुत की जानी है

How would you justify the gender and number agreement of the verb की जानी है?

4. अगले 3 वर्षो में हम अपने प्रोडक्ट्स की रेंज भी बढा़ लेंगे

Can you paraphrase this sentence in Hindi using no English word?

5. निदेशक बोर्ड के सभी निदेशकों के सामने पिछले वर्ष का व्यावसायिक वृत्त पेश करते हुए मुझे बडी़ खुशी हो रही है। वित्तीय विवरण पत्र आपके सामने है। आप उत्पादन और बिक्री के सारे आँकडे़ देख सकते हैं।

पिछले वर्ष अप्रैल में जो लक्ष्य हमने तय किये थे उन सभी को पूरा करने में हम कामयाब हुए हैं। हमने विस्तृत विवरणों के साथ एक पुस्तिका भी छपवायी है जिसमें आपको सारे रेखांकित चित्र और बार-तालिकाएं मिल जायेंगी और आप खुद देख सकेंगे कि हमने पिछले एक साल में कितनी तरक्की की है। पिछले वर्ष के इन आँकड़ों के आधार पर हम अगले 3 वर्षों के प्रारंभिक संकेतों को भी देखना चाहते हैं।

In which business sectors such unmixed Hindi is considered natural and where it seems like a far cry? Discuss with others to get some insights into language use in India.

Comprehension Questions

1. Which of the following statements is consistent with the report?

a. This report is for the last two years.

b. Almost all the targets have been achieved.

c. All the graphs and charts are before the audience.

d. In the next three years we want to optimize our production.

2. What are the projections for the next three year?

a. take production to the optimal level

b. take the products range to the optimal level

c. take the tractor sales to the optimal level

d. take tractors to farmers at a competive price