Module 8

Previous | Next

Module Eight – Multinational Corporations

बहुराष्ट्रीय कंपनियां

Multinational Corporations

Tata Group

Module 8.1

भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनियां -1

टाटा समूह

 

 

संक्षिप्त परिचय

टाटा समूह एक निजी व्यावसायिक समूह है जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। सन् 2012 तक  इसके अध्यक्ष रतन टाटा थे जिन्होंने जे. आर. डी. टाटा  के बाद 1991 में कार्यभार संभाला था। टाटा परिवार का एक सदस्य ही हमेशा टाटा समूह का अध्यक्ष रहा है। इसका कार्यक्षेत्र अनेक व्यवसायों व व्यवसाय से संबंधित सेवाओं के क्षेत्र में फैला हुआ है – जैसे इंजीनियरिंगसूचना प्रौद्योगिकी, संचार, आटोमोबाइल, रासायनिक उद्योग, ऊर्जा, साफ़्टवेयर, होटल, इस्पात एवं उपभोक्ता सामग्री।

टाटा समूह का भारत में विस्तार

टाटा समूह की सफलता को इसके आंकड़े बखूबी बयान करते हैं। 2005-06 में इसकी कुल आय 9,67,229 मिलियन डालर थी। ये समस्त भारत की जी.डी.पी. के 2.8 % के बराबर है। 2004 के आंकड़ों के अनुसार टाटा समूह में करीब 2 लाख 46 हज़ार लोग काम करते थे। मार्केट केपिटलाइज़ेशन का आंकड़ा 57.6 बिलियन डालर को छूता है। टाटा समूह की कुल 96 कम्पनियाँ 7 अलग अलग व्यवसायिक क्षेत्रों में सक्रिय हैं। इन 96 कम्पनियों में से केवल 28 सार्वजनिक क्षेत्र में सूचीबद्ध कम्पनियाँ हैं। टाटा समूह के करीब 65.8% भाग पर टाटा के चैरिटबल ट्रस्ट का मालिकाना हक है।

टिस्को, जिसे अब टाटा स्टील के नाम से जाना जाता है, उसकी स्थापना 1907 में भारत के पहले लोहा व इस्पात कारखाने के तौर पर हुई थी। इसकी स्थापना जमशेदपुर में हुई, जिसे अब लोग टाटा नगर कहते हैं। इस्पात व लोहे का असल उत्पादन 1912 में शुरू हुआ। यह दुनिया में सबसे किफ़ायती दरों पर इस्पात का निर्माण करता है। इसका मुख्य कारण है कि समूह की ही एक अन्य कंपनी इसे कच्चा माल, जैसे कोयला और लोहा आदि उपलब्ध कराती है। 1910 में टाटा जलविद्युत शक्ति आपूर्ति कम्पनी (Tata Hydro-Electric Power Supply Company ) की स्थापना हुई। 1917 में टाटा आयल मिल्स की स्थापना के साथ ही समूह ने घरेलू वस्तुओं के क्षेत्र में कदम रखा और नहाने के साबुन, कपड़े धोने के साबुन, डिटर्जेंट्स, खाना पकाने के तेल आदि का निर्माण शुरू किया। 1932 में टाटा एयरलाइन्स की शुरुआत  हुई। टाटा केमिकल्स का आगमन 1939 में हुआ। टेल्को, जिसे अब टाटा मोटर्स के नाम से जाना जाता है, उसने 1945 में रेल इंजनों और अन्य मशीनी उत्पादों का निर्माण शुरू किया।

टाटा पावर भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कम्पनियों में से एक है। यह मुंबई एवं दिल्ली के कुछ हिस्सों को बिजली प्रदान करती है । टाटा केमिकल्स और टाटा पिगमेन्ट्स का भी अपने अपने क्षेत्रों में काफी नाम है। सेवा क्षेत्र में भी टाटा समूह की कई कम्पनियाँ होटल, बीमा व जीवन बीमा उद्योग में सक्रिय हैं। टाटा समूह प्रबंधन व आर्थिक सलाहकार सेवाओं में भी काफी सफल साबित हुआ है। शेयरों व निवेश की दुनिया में भी टाटा का खासा नाम है। टाटा का नाम चाय में टाटा चाय और घड़ियों में टाइटन से जुड़ा है। टाटा ट्रैंट और टाटा स्काई  भी अपने अपने क्षेत्रों के ऐसे नाम हैं जो टाटा समूह का ही हिस्सा हैं।

सूचना व संचार के क्षेत्र में भी टाटा का नाम INCAT, Nelco, Nelito Systems, TCS और Tata Elxsi से जुड़ा है। इसके अलावा साफ़्टवेयर बनाने वाली भी कम्पनियाँ हैं जो टाटा का हिस्सा हैं – जैसे टाटा इंटरैक्टिव सिस्टम्ज़टाटा इन्फ़ोटेकटाटा टेक्नालोजीज़ लि., टाटा टेलीसर्विसेस, टाटानैट आदि। टाटा ने 2005 में बरमूडा से संचालित कनेडियन कंपनी टेलीग्लोब से भारतीय दूरसंचार क्षेत्र की विशाल कंपनी विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) को हासिल किया।

टाटा समूह का उद्देश्य समझदारी, जिम्मेदारी, एकता और बेहतरीन काम से समाज में जीवन के स्तर को उंचा उठाना है । टाटा समूह के नाम से जाने जाने वाले इस परिवार का हर सदस्य इन मूल्यों का अनुसरण करता है।

विदेशों में टाटा समूह के बढ़ते क़दम

जब भारत में तकनीकी संचार क्रांति की आहट भी नहीं हुई थी तो टाटा ने 1960 के दशक में ही सॉफ़्टवेयर बाज़ार में प्रवेश कर लिया था और दुनिया भर में अपनी कंसल्टेंसी सेवा का लोहा मनवा लिया था। टाटा समूह की जड़ें फ़िलहाल आठ देशों में हैं और लगातार फैलती जा रही हैं। समूह ने हाल ही में घोषणा की है कि अगले तीन से पाँच साल में वह विदेशी कंपनियों के अधिग्रहण पर 26 अरब डॉलर खर्च करेगा। टाटा समूह 6 महाद्वीपों के 40 से भी अधिक देशों में सक्रिय है। टाटा समूह दुनिया के 140 से भी अधिक देशों को उत्पाद व सेवाएँ निर्यात करता है। एक लाख रुपए की कार नैनो लॉन्च करके भारतीय वाहन बाज़ार में क्रांति लानेवाली कंपनी ने अब ब्रिटेन में फ़ोर्ड मोटर्स के जैगुआर और लैंड रोवर का अधिग्रहण कर लिया है और अपनी ग्लोबल पहचान को और पुख़्ता कर लिया है। टाटा की बसें और ट्रक तो एशिया और अफ़्रीका के तमाम देशों की सड़कों पर फ़र्राटे से चलते हुए नजर आ जाएँगे। टाटा ने नीसान मोटर्स को खरीदकर अफ़्रीका में अपनी बसों और ट्रकों की बिक्री का मज़बूत आधार तैयार किया है।

विदेशी कंपनियों के अधिग्रहण या भागीदारी की सूची

·        फरवरी 2000 में 1870 करोड़ रुपए में ब्रिटेन की टैटली चाय

·     मार्च 2004 में 459 करोड़ रुपए में कोरियाई कंपनी देवू कमर्शियल वेहिकल्स।

·     अगस्त 2004 में 1300 करोड़ रुपए में सिंगापुर की नैट-स्टील।

·     जुलाई 2005 में 239 मिलियन डॉलर में टेलीग्लोब इंटरनेशनल

·     अक्तूबर 2005 में तीन करोड़ 20 लाख डॉलर में  टाटा टी द्वारा गुड अर्थ क्राप।

·     अक्तूबर2005 में 411 करोड़ रुपए में ब्रिटेन का आई.एन.सी.ए.टी इंटरनेशनल

·     अक्तूबर 2005 में सिडनी स्थित कंपनी एफ.एन.एस।

·     नवंबर 2005 में क़रीब 108 करोड़ में बिज़नेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग कंपनी कोमीकॉर्न।

·  दिसंबर 2005 में 508 करोड़ रुपए में ब्रिटेन की ब्रूनर मोंड ग्रुप के 63.5 प्रतिशत।

·     2005 में टाटा द्वारा सिंगापुर का नैटस्टील (Natsteel) और थाईलैंड का मिलेनियम स्टील ।

·   2006 में क़रीब 1000 करोड़ रुपए में अमरीकी कंपनी 8-ओ क्लॉक कॉफ़ी कंपनी।

·  अगस्त 2006 में अमरीकी कंपनी ग्लेसॉ (उर्जा कंपनी)

·     जनवरी 2007 में 12.04 बिलियन डालर में दुनिया की सबसे बड़ी लोहा व इस्पात निर्माण कंपनी कोरस। (यह किसी भी भारतीय कंपनी के द्वारा किया गया सबसे बड़ा अधिग्रहण है)

·   2007 में 17 करोड़ डॉलर की लागत से टाटा द्वारा अमरीका के बॉस्टन शहर में रिट्ज़ कार्लटन होटल जिसका नाम बदल कर ताज बॉस्टन कर दिया गया।

·   मार्च 2008 में टाटा मोटर्स द्वारा फोर्ड से जैगुआर और लैंड रोवर।

लोकहिताय

भारत के शिक्षाविज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में टाटा का योगदान अति महत्वपूर्ण है, और हर भारतीय इस योगदान का सम्मान करता है । टाटा का नीले रंग का चिह्न निरंतर प्रवाह की ओर तो इशारा करता ही है, यह कल्पतरु या बोधिवृक्ष का भी प्रतीक है । इसे एक ऐसा वृक्ष भी माना जा सकता है जिसके नीचे हर कोई शरण और सुकून पा सकता है। जहाँ तक शिक्षा का सवाल है तो इस के लिए तो केवल टाटा मैक्ग्रा का नाम लेने मात्र से ही इस क्षेत्र में टाटा समूह की सफलता को बयान  किया जा सकता है। टाटा का शिक्षा से संबंध केवल इस मशहूर प्रकाशन कंपनी तक ही सीमित नहीं है। अनेक सरकारी संस्थानों व कम्पनियों की शुरुआत टाटा द्वारा ही की गयी, जैसे भारतीय विज्ञान संस्थान (Indian Institute of Science), टाटा मूलभूत अनुसंधान केन्द्र (Tata Institute of Fundamental Research), टाटा समाज विज्ञान संस्थान (Tata Institute of Social Sciences) और टाटा ऊर्जा अनुसंधान संस्थान (Tata Energy Research Institute) । यहाँ तक कि भारत की आधिकारिक विमान सेवा एयर इन्डिया का भी जन्म टाटा एयरलाइन्स के रूप में हुआ था । इसके अलावा टाटा मैनेजमेन्ट ट्रेनिंग सेन्टर और नेशनल सेन्टर फ़ार परफ़ार्मिंग आर्ट्स भी ऐसे संस्थान हैं जिनका श्रेय टाटा समूह को दिया जाना चाहिए।

उपयोगी शब्दार्थ

( shabdkosh.com is a link for an onine H-E and E-H dictionary for additional help)

समूह m

निजी 

व्यावसायिक

मुख्यालय m

कार्यभार m

संचार m

रासायनिक उद्योग m

ऊर्जा f

उपभोक्ता सामग्री f

आंकड़े m pl.

बखूबी

सक्रिय 

सार्वजनिक क्षेत्र m

सूचीबद्ध

मालिकाना हक m

इस्पात कारखाना m

किफ़ायती दर f

जलविद्युत f

आपूर्ति f

आर्थिक सलाहकार सेवाएं    f pl.

दूरसंचार

अनुसरण करना

तकनीकी संचार क्रांति f

अधिग्रहण m

महाद्वीप m 

पुख़्ता करना

कल्पतरु m  

बोधिवृक्ष m 

प्रतीक m 

आधिकारिक 

श्रेय m

group

private

commercial

headquarter

work load

communication

chemical industry

energy

consumer goods

statistics

excellently

active

public sphere

listed

ownership rights

steel factory

discounted rate

hydro-electric

supply

financial consultant services

telecommunication

to follow

technical communication revolution

acquisition

continent

to firm up

(an imaginary tree that grants all wishes)

(tree under which Buddha gained knowledge)

symbol

official

credit, tribute

Linguistic and Cultural Notes

1. English words in the Devanagari script often do not have standardized spellings. The spelling of English words in Hindi is often determined by the way Indians pronounce these words. Since the pronunciation of many English words in Indian English is not standardized, the situation gives rise to slightly different ways of writing them in Devanagari; for example इंजीनियरिंग, साफ़्टवेयर, मार्केट, केपिटलाइज़ेशन, चैरिटबल, मिल्स, डिटर्जेंट्स, मोटर्स, केमिकल्स, पिगमेन्ट्स, टाइटन, इंटरैक्टिव, टेक्नालोजीज़, सिस्टम्ज़इन्फ़ोटेकटेलीसर्विसेस, बरमूडा,कनेडियन,  टेलीग्लोब, कंसल्टेंसी, etc. One can also expect them with slightly different spellings in different writings.

2. The Parsi (also known as Zoroastrian) community immigrated to India from Iran more than a thousand years ago. The community has produced prominent Indians in almost all fields – business, sciences, politics, etc. The Tata family is one of the illustrious Parsi business families that is connected with almost all spheres of Indian consumer life.

Language Development

The two following vocabulary categories are designed for you to enlarge and strengthen your vocabulary.  Extensive vocabulary knowledge sharpens all three modes of communication, With the help of dictionaries, the internet and other resources to which you have access, explore the meanings and contextual uses of as many words as you can in order to understand their many connotations.

Semantically Related Words

Here are words with similar meanings but not often with the same connotation.

व्यावसायिक

ऊर्जा

सामग्री

सूची

हक

जल

विद्युत

व्यापारिक

शक्ति

सामान

फ़ेहरिस्त

अधिकार

पानी, नीर

बिजली

 

Structurally Related Words (Derivatives)

समूह. सामूहिक

निज, निजी, निजीकरण

व्यवसाय, व्यवसायी, व्यवसायक, व्यवसायिक, व्यावसायिक

रस, रसिक, रसायन, रसायनिक, रासायनिक

उद्योग, उद्योगपति, औद्योगिक, औद्योगिकीकरण, प्रौद्योगिकी

उपभोग, उपभोक्ता

ख़ूब, ख़ूबी, बख़ूबी

क्रिया, प्रक्रिया, प्रतिक्रिया, प्रतिक्रियात्मक, सक्रिय, सक्रियता, निष्क्रिय, निष्क्रियता

मालिक, मालिकाना

किफ़ायत, किफ़ायती

पूर्ति, आपूर्ति, संपूर्ति

अर्थ, आर्थिक, अर्थशास्त्र

सलाह, सलाहकार

क्रांति, क्रांतिकारी, क्रांतिकारक

ग्रहण, अधिग्रहण, परिग्रहण, परिग्रह, अपरिग्रह, परिग्रहवादी

द्वीप, महाद्वीप

प्रतीक, प्रतीकात्मक

अधिकार, अधिकारी, आधिकारिक, अधिकृत, प्राधिकृत

Comprehension Questions

1. Based on the text, which statement is not true of the Tata Group?

a. The Tata Group is a family owned business.

b. Tata’s stated mission is to improve the life of people.

c. Tata was among the first companies to introduce software.

d. Tata’s exports are much greater than imports.

2. Based on the text, which statement is implied as true of the Tata Group?

a. The Tata Group introduced Tata Steel before Tata Chemicals.

b. The Tata Group has abandoned some of its earlier products.

c. The Tata acquistions of foreign companies were well-planned.

d. Tata Airlines was a precursor of the Indian Airlines.