Module 6b

Previous | Next

b. To another city within India

Module  6.2

 

व्यवसाय के लिए यात्रा

Business Travel

 

 

भारत में दूसरे शहर की यात्रा

Domestic Travel

Text Level

 

Intermediate High

Modes

Interactive

Interpretive

 

What will students know and be able to do at the end of this lesson?

Interacting with strangers traveling together in culturally appropriate ways

Text

(श्री रचित मल्होत्रा सन फ़र्मा में नॉर्थ इंडिया के सेल्स-हेड हैं और दिल्ली में बसे हैं। सेल्स एक्ज़ीक्युटिव की भर्ती के लिए शताब्दी एक्सप्रेस से चंड़ीगढ़ जा रहे हैं. ट्रेन में रज़िया शेख जो कि चंड़ीगढ़ से एम.बी.ए. कर रही है, अपने पिता श्री चाँद मोहम्मद शेख के साथ यात्रा कर रही है। रचित सामनेवाली सीट पर अपने लैपटॉप पर व्यस्त है और चाय के घूँट भी भर रहे हैं। रज़िया किसी किताब में मग्न है। चाँद मोहम्मद रचित के साथ बातचीत छेड़ने की कोशिश कर रहे हैं)

चाँद मोहम्मद शेख   आज मौसम कल के मुकाबले ज़्यादा गरम है।

रचित मल्होत्रा ठीक कह रहे हैं आप। गरमी आज कुछ ज़्यादा ही है।

चाँद मोहम्मद शेख – चंड़ीगढ़ जा रहे हो?

रचित मल्होत्रा   जी हाँ अंकल ! और आप?

चाँद मोहम्मद शेख – हम लोग भी चंड़ीगढ़ ही जा रहे हैं। मेरी बेटी वहाँ एम.बी. ए. कर रही है।

रज़िया शेख    (रचित से ) हैलो !

रचित मल्होत्रा  हैलो ! एम.बी.ए. कहाँ से कर रही हैं?

रज़िया शेख  सर ! एफ.एम.एस से।

रचित मल्होत्रा – कहाँ से एफिलिएटेड है?

रज़िया शेख  पंजाब यूनिवर्सिटी से।

रचित मल्होत्रा फुल टाइम है या एक्ज़ीक्युटिव प्रोग्राम?

रज़िया शेख  सर ! फुल टाइम है .

रचित मल्होत्रा कौनसा सेमेस्टर है?

रज़िया शेख  सर ! फाइनल।

रचित मल्होत्रा  स्पेशलाइज़ेशन क्या है?

रज़िया शेख  डूअल हैं सर ! मेज़र मार्केटिंग और माइनर एच.आर।

रचित मल्होत्रा – लड़की होकर मार्केटिंग क्यों चुना?

रज़िया शेख सर ! शुरू से ही मेरी मार्केटिंग में रुचि थी। मुझे लगा कि सेल्स एंड मार्केटिंग में मैं अपना भविष्य बना सकती हूँ। और वैसे भी आजकल लड़कियाँ हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं ।

चाँद मोहम्मद शेख बात यह है बेटा कि अब लड़का कहो या लड़की यही एक संतान है। पालने-पोसने में किसी भी तरह की कभी कोई बंदिश नहीं रखी और बेटा हर एक को अपनी पसंद का काम करने देना चाहिए। आगे उनकी किस्मत।

रचित मल्होत्रा काश ! सभी आपकी तरह सोचते !

रज़िया शेख आप क्या करते हैं सर !

रचित मल्होत्रा  मैं सन फ़ार्मा में नॉर्थ इंडिया का सेल्स हेड हूँ।

रज़िया शेख  – चंड़ीगढ़ क्यों जा रहे हैं सर?

रचित मल्होत्रा बस यूँ ही। कुछ लड़के रिक्रूट करने हैं।

रज़िया शेख  जॉब क्या है सर?

रचित मल्होत्रा – सेल्स एक्ज़ीक्यूटिव का जॉब है।

रज़िया शेख  सिर्फ लड़कों के लिए ही है या ओपन है सर ?

रचित मल्होत्रा  अरे ! नहीं नहीं, ऐसी कोई बंदिश नहीं है पर फ़ार्मा में लड़कियाँ ज़्यादा रुचि लेती नहीं हैं।

रज़िया शेख  लेती नहीं थीं लेकिन अब सब कुछ बड़ी तेज़ी से बदल रहा है।

रचित मल्होत्रा  हाँ, तुम्हारी बात सच है कि अब फ़ार्मा में लड़कियाँ भी आ रही हैं पर हमें ऐसे बंदे चाहिए जो चंड़ीगढ़ में रहते हुए पूरा पंजाब कवर कर सकें।

रज़िया शेख    इंटरव्यू कब हैं सर आपके?

रचित मल्होत्रा  अभी दिन व समय तय नहीं है। चंड़ीगढ़ में हमारे मार्केटिंग मैनेजर पहुँच गए हैं। वही सब कुछ फ़िक्स कर रहे हैं।

रज़िया शेख  क्या मुझे एक मौका मिल सकता है?

रचित मल्होत्रा कैसा मौका?

रज़िया शेख  इंटरव्यू फ़ेस करने का।

रचित मल्होत्रा  वाह ! क्यों नहीं ! यह  रहा मेरा विज़िटिंग कॉर्ड। तुम कल दिन में किसी समय फ़ोन कर लेना मैं इंटरव्यू का शेड्यूल बता दूँगा।

    (रचित से रज़िया कॉर्ड लेती है)

रज़िया शेख  कल कब कॉल करूँ सर?

रचित मल्होत्रा  दो बजे के बाद कभी भी।

चाँद मोहम्मद शेख एक मौका दे देना बेटा ! और कुछ नहीं तो इंटरव्यू का तज़ुर्बा तो हो ही जाएगा। मैं हमेशा तुम्हारा शुक्रगुज़ार रहूँगा।

रचित मल्होत्रा  ऐसी कोई बात नहीं है अंकल ! कंपनी को  भी तो अच्छे लोग चाहिए होते हैं।

रज़िया शेख  आप एक बार चांस देकर देखें सर ! मैं आपको निराश नहीं करूँगी।

रचित मल्होत्रा – वह तो तुमसे बात करके ही पता चल गया कि तुम में आत्मविश्वास है

 और कुछ कर गुज़रने का जज़्बा है और देखा जाए तो कामयाबी की यह पहली सीढ़ी है।

रज़िया शेख- थैंक्स सर ! मेरा नाम रज़िया शेख है। याद तो रहेगा न आपको ?

चाँद मोहम्मद शेखबेटा ! शुक्रिया ! अल्लाह ! तुम्हें लंबी उमर दे !.

रचित मल्होत्रा – (मुस्करा कर) शुक्रिया !

       (सभी अपने अपने काम में व्यस्त हो जाते हैं) 

Glossary

( shabdkosh.com is a link for an onine H-E and E-H dictionary for additional help)

व्यस्त busy
रुचि f दिलचस्पी f, interest
उपस्थिति f हाज़िरी f, presence
बंदिश f restriction
तुज़ुर्बा m अनुभव m, experience
शुक्रगुज़ार आभारी, grateful
जज़्बा m आवेग m, passion, emotion

Structural Review

1. कल कब कॉल करूँ सर;

लेती नहीं थीं लेकिन …..

Unlike in English, the subject of a sentence can be left out if understood in the context. The subject in the first sentence is मैं and in the second sentence is लड़कियां.
2. याद तो रहेगा न आपको? Here the pseudo verb is याद रहना. Its forms are याद रहता है in present habitual, याद रहा in simple past, याद रहेगा in simple future, and याद रहे in subjunctive. Some pseudo verbs are beginning to behave like true verbs. As pseudo verb, आपको मेरी याद रहेगी and as a true verb आपको मैं याद रहूंगा. An old movie of the sixties was दिल्ली ने फिर याद किया used याद करना like a true verb.
3. Use of English words In professional contexts, using English professional terms is very common.
4. कंपनी को  भी तो अच्छे लोग चाहिए होते हैं Compare कंपनी को भी तो अच्छे लोग चाहिए होते हैं with कंपनी को भी तो अच्छे लोग चाहिएं. The former implies a generally true statement as opposed to the latter which implies the particular situation at this time.

Cultural Notes

1. जी हाँ अंकल

 

Use of kinship terms like अंकल, भाई साहब, बेटा, बेटी to address others with limited familiarity in informal conversation is not uncommon.

Practice Activities (all responses should be in Hindi)

1. What is the parents’ role in their children’s education and their career formation? Make some comments about their role in Indian and American societies.
2. What types of jobs in the business world would most young women find difficult? Compare the situation in the United States with that of India.
3. How have professional aspirations of women changed in the last hundred years. Compare the situation in different parts of the world.
4. The following words do not seem to have good equivalents in Hindi:

मार्केटिंग, सेल्स हेड, जॉब, एक्ज़ीक्यूटिव, विज़िटिंग कॉर्ड

Can you check and see if there is an acceptable way of expressing them in Hindi.

5. बेटा, हर एक को अपनी पसंद का काम करने देना चाहिए

What is the logical subject of this sentence?

Comprehension Questions

1. Based on the text, what is Rachit Malhotra’s take about who is better for a marketing job?

a. He has a clear preference for male employees.

b. He thinks that a traveling job is not easy for girls.

c. He is open to the possibility of employing females.

d. He would like to see females coming forward for such jobs.

2. On which of the following points does Rachit compliment Mr. Chand Shaikh?

a. telling him about his daughter’s qualifications

b. respecting his daughter’s professional interests

c. his humility and pleasant persona

d. showing interest in his company Sun Pharma

Previous | Next