Module 1

Previous | Next

Module One – Successful Entrepreneurs

सफल उद्यमी

Successful Entrepreneurs

Mukesh Ambani

Module 1.1

सफल उद्यमी – 1

मुकेश अंबानी

(जन्म 19 अप्रैल, 1957, यमन में)

परिचय

मुकेश अंबानी एक भारतीय व्यवसा यी हैं और लगभग 43 अरब डॉलर की निजी सम्पत्ति के कारण दुनिया के पांचवें सबसे अमीर आदमी हैं। वे रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक हैं। रिलायंस भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी तथा फोर्च्यून 500 कंपनी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज में उनकी व्यक्तिगत हिस्सेदारी 45% है।  फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार उनकी संपत्ति का मूल्य 43 अरब अमेरिकी डॉलर है, जिससे वे एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं।

शिक्षा

मुकेश अम्बानी की स्कूली शिक्षा अबाय मोरिस्चा स्कूल मुंबई में हुई और कालेज में जाकर कैमिकल

इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। बाद में मुकेश एम.बी.ए. करने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय गए किन्तु

पहले वर्ष के बाद ही पढ़ाई छोड़ कर भारत लौट गए।

कैरियर

मुकेश अम्बानी ने 1981 में रिलायंस में काम संभाला और रिलायंस के पुराने ढर्रे के टेक्सटाइल कारोबार को पॉलिएस्टर फाइबर और फिर पेट्रोकेमिकल में आगे बढ़ाया। इस प्रक्रिया में उन्होंने 60 नयी, विश्व स्तर की, विभिन्न तकनीकों से युक्त विनिर्माण सुविधाओं को निर्देशित किया। इस से रिलायंस की उत्पादन क्षमता जो 10 लाख टन प्रति वर्ष भी नहीं थी वह बढ़कर 1 करोड़ 20 लाख टन प्रतिवर्ष हो गयी।

उन्होंने जामनगर  (गुजरात) में बुनियादी स्तर की विश्व की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफ़ायनरी की स्थापना की। वर्तमान में इसकी क्षमता 660,000 बैरल प्रतिदिन है यानी 3 करोड़ 30 लाख टन प्रतिवर्ष।1,00,000 करोड़ रुपयों (लगभग 26 बिलियन अमरीकी डॉलर) के निवेश से बनी इस रिफ़ायनरी में पेट्रोकेमिकल, पावर जेनरेशन, पोर्ट तथा संबंधित आधारभूत ढांचा है।

मुकेश अम्बानी ने भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों में से एक रिलायंस कम्युनिकेशंस (पूर्वनाम था – रिलायंस इंफोकॉम) लिमिटेड की स्थापना की। हालांकि दोनों भाइयों के अलग होने के बाद रिलायंस इंफोकॉम अनिल धीरूभाई अंबानी समूह में चली गयी परंतु अगर दोनों भाई अलग नहीं हुए होते और मुकेश प्रेज़िडेंट बने रहते तो उनकी कुल संपत्ति 85 बिलियन डॉलर होती और वे दुनिया के सबसे ज़्यादा अमीर आदमी होते ।  

अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस रीटेल के अंतर्गत खुदरा बाज़ार में प्रवेश किया। इनकी अगुआई में रिलायंस रीटेल ने डीलाईट स्टोर की नयी चेन लांच की और नोवा केमिकल्स के साथ रिलायंस रीटेल को ऊर्जा-सक्षम बनाने का अनुबंध भी किया।  

            भारत सरकार ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड और ब्रिटिश पेट्रोलियम के उस सौदे को मंजूरी दे दी है जिसमें दोनों कंपनियों ने 7.2 अरब डॉलर का सौदा किया था। इस सौदे को मंजूरी मिलने के बाद अब ब्रिटिश पेट्रोलियम की रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के 23 तेल एवं गैस ब्लाकों में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जाएगी ।

अम्बानी इंडियन प्रीमियर लीग की टीम मुंबई इंडियंज़ के मालिक हैं। इन्होंने मुंबई में धीरू भाई अम्बानी इन्टरनेशनल स्कूल की स्थापना भी की है।

परिवार

मुकेश अंबानी भारत के सबसे प्रखर उद्योगपति स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी के पुत्र हैं। धीरूभाई अंबानी एक भारतीय उद्यमी एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक थे। इनका परिवार गुजरात के मोध बनिया समुदाय से ताल्लुक रखता है। उनकी माता का नाम है कोकिला बेन अम्बानी । उनके भाई अनिल अम्बानी  रिलायंस “अनिल धीरूभाई अम्बानी” समूह के प्रमुख हैं। यह समूह दूरसंचार, बिजली, प्राकृतिक संसाधनों , बुनियादी सुविधाओं और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में काम करता है। पिता की मृत्यु के बाद दोनों भाइयों में अति प्रचारित कहा-सुनी हुई  जिसके बाद रिलायंस समूह दो भागों में विभाजित हो गया। मुकेश अम्बानी की पत्नी नीता अम्बानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के सामाजिक एवं धर्मार्थ कार्यों को देखती हैं। उनके तीन बच्चे हैं: आकाश, ईशा और अनंत। मुकेश अम्बानी ने इस वक्त दुनिया का सबसे महंगा घर बनवाया। इसकी कीमत 2 अरब डॉलर है। मुंबई के व्यापारिक क्षेत्र में यह 27 मंज़िल का गगनचुंबी निजी पारिवारिक आवास होगा। इसे एंटीलिया का नाम दिया गया है।

पुरस्कारों से सम्मानित

मुकेश अंबानी ने विश्व के सबसे सम्मानित बिज़नेस लीडरों में 42वाँ स्थान हासिल किया है। प्राईसवाटर हाउस कूपर्स द्वारा करवाये गए एवं लन्दन के फाइनेंशियल टाइम्स में नवम्बर 2004 में प्रकाशित सर्वेक्षण के अनुसार सबसे श्रेष्ठ चार सी.ई.ओ. में उनको दूसरा स्थान मिला। टोटल टेलिकॉम ने  अक्टूबर, 2004 में दूरसंचार के क्षेत्र में सबसे प्रभावशाली व्यक्ति के तौर पर उन्हें वर्ल्ड कम्युनिकेशन अवार्ड दिया। वॉयस एंड डाटा पत्रिका ने सितम्बर 2004 में टेलिकॉम मैन ऑफ़ द ईयर चुना। फोर्च्यून पत्रिका के अगस्त 2004 अंक में सबसे शक्तिशाली व्यवसायकों में एशिया पॉवर 25 की सूची में उनको 13 वाँ स्थान दिया गया। एशिया सोसाइटी, वॉशिंगटन डी. सी. द्वारा एशिया सोसाइटी लीडरशिप अवार्ड उनको मई 2004 में प्रदान किया गया। इंडिया टुडे के मार्च 2004 के अंक में द पॉवर लिस्ट 2004 में लगातार दो सालों तक इन्होंने पहला स्थान हासिल किया। जून 2007 में वे भारत के पहले ट्रिलियनर चुने गए। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों “चित्रलेखा पर्सन ऑफ़ द ईयर 2007” पुरस्कार से सम्मानित हुए। एन.डी.टी.वी. द्वारा करवाये गए सार्वजनिक चुनाव में मुकेश साल 2007 के बिज़नसमैन ऑफ़ द ईयर चुने गए। यूनाईटेड स्टेटस-इंडिया बिज़नेस कौंसिल (USIBC) द्वारा वाशिंगटन में 2007 में वैश्विक दूरदृष्टि (“ग्लोबल विज़न”) के लिए लीडरशिप अवार्ड से उनको नवाज़ा गया।

उपयोगी शब्दार्थ

( shabdkosh.com is a link for an onine H-E and E-H dictionary for additional help)

परिचय m

व्यवसायी m/f

सम्पत्ति f

अध्यक्ष   m/f

प्रबंध निदेशक m/f  

विनिर्माण m

सुविधा f  

निर्देशित करना

स्थापना करना

आधारभूत

ढांचा m

अगुआई f

ऊर्जा-सक्षम

अनुबंध  m

दूरसंचार m

प्राकृतिक संसाधन m

बुनियादी सुविधा f 

वित्तीय सेवाएं f

introduction

businessman

wealth

president

managing director

manufacturing

facility

to direct

to establish

fundamental

structure

leadership

energy-efficient

contract

telecommunication

natural resource(s)

basic/fundamental facility

financial services


Linguistic and Cultural Notes

1. Hindi has assimilated words from various Indian and foreign languages, primarily from Sanskrit, Urdu, English, and even its own regional dialects.

2. Hindi texts are replete with English words, especially in professional contexts. Since the 1950s, Hindi has coined equivalents of many professional English terms. Although some newly coined Hindi words have come into use, numerous English words such as टेलीकम्युनिकेशन, पेट्रोलियम, इंडस्ट्री continue to be poplular in everyday usage.

3. Examples of newly coined words in this module are उद्यमी, निदेशक, विनिर्माण, ऊर्जा, अनुबंध, संसाधन, वित्तीय सेवाएं. Although such words are gaining frequency in writing, their use in speech is still limited; English equivalents are used instead.

4.There are significant differences in the use of vocabulary between spoken and written  Hindi. Written texts often use formal Sanskrit-based words, while the spoken language prefers paraphrasing those concepts in daily Hindi usage or else use English equivalents wherever convenient. For example, one may use the word अवधारणा in writing but in informal speech one is likey to say either अच्छी तरह सोचा समझा विचार or else use the English word ‘concept’.

5.The Ambani brothers owned a family-owned business until their company went public in 1977.

Language Development

The two following vocabulary categories are designed for you to enlarge and strengthen your vocabulary.  Extensive vocabulary knowledge sharpens all three modes of communication, With the help of dictionaries, the internet and other resources to which you have access, explore the meanings and contextual uses of as many words as you can in order to understand their many connotations.  

Semantically Related Words

Here are words with similar meanings but not with the same connotation.

जन्म

व्यवसायी

दुनिया

आदमी

अमीर

प्राप्त करना 

कारोबार

वर्ष

प्रतिदिन

अगुआई

प्रतिशत

प्राकृतिक 

कहा-सुनी

आवास

पुरस्कार

स्थान

व्यवसायी

पैदाइश

व्यापारी

विश्व, संसार, जगत

व्यक्ति

धनी

हासिल करना

व्यापार, व्यवसाय

साल

हर रोज़

नेतृत्व

फ़ीसदी

कुदरती

तर्क-वितर्क, लड़ाई

घर, गृह

इनाम

जगह

व्यापारी


Structurally Related Words (Derivatives)

व्यवसाय, व्यवसायी, व्यवसायक, व्यवसायिक, व्यावसायिक

वर्ष, वार्षिक, प्रतिवर्ष, वर्षानुवर्ष

दिन, प्रतिदिन, दिन-ब-दिन, दिन प्रतिदिन, दिनोंदिन, दैनिक

प्रकृति, प्राकृतिक

वास, आवास, वासी, प्रवासी

स्थान, स्थानीय

Comprehension Questions

1. What is true of Mukesh Ambani?

a. He is the fiftieth richest person in the world.

b. He completed his MBA from Stanford .

c. He was the 25th most financially powerful person in Asia.

d. He owns the most expensive house in the world.

2. Which of the following is not stated or implied in the text?

a. Mukesh Ambani’s personal share in Reliance is less than 50%.

b. Mukesh Ambani introduced new techniques in the textile business.

c. Mukesh Ambani acquired a petroleum refinery in Gujarat state.

d. Mukesh Ambani had a joint project with British Petroleum at one point.