Module 4b

Previous | Next

Murugappa Group

Module 4.2                             

उद्यम विकास 2

मुरुगप्पा समूह

परिचय

मुरुगप्पा समूह 100 वर्ष से भी पुरानी कंपनी है। इसके संस्थापक ए.एम. मुरुगप्पा थे। इसका मुख्यालय चैन्नई में है। यह कंपनी मुरुगप्पा परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कंपनी है। मुरुगप्पा ग्रुप भारत के प्रमुख व्यावसायिक कंपनियों का एक संगठन है जिनमें इंजीनियरिंग, वित्त, जनरल इंश्योरेंस, साइकिल, चीनी, कृषि- निविष्टि, उर्वरक, वृक्षारोपण, जैव उत्पाद , न्यूट्रास्यूटिकल सहित व्यापार के विभिन्न क्षेत्रों में उनका एकाधिकार सा है। करीब 28 व्यवसायों में उनका  यह एकाधिकार वाला व्यापार भारत के 13 राज्यों में अपनी सुविधाएँ प्रदान कर रहा है।

31 मार्च 2011 में मुरुगप्पा समूह का कुल व्यवसाय 17,015 करोड़ रुपए था जो लगभग 3.8 अरब अमेरिका डालर के बराबर था। एक वर्ष के बाद 31 मार्च 2012 को कंपनी की कुल व्यावसायिक बिक्री बढ़कर 22,314 करोड़ रुपए (यानी 4.4 अरब डालर) तक पहुंच गई।

करीब 32, 000 कुशल प्रबंधकों के साथ यह ग्रुप अपना व्यवसाय भारत में चला रहा है। वास्तव में मुरुगप्पा समूह ने व्यावसायिक जगत में तेजी से बढ़ते हुए भारतीय व्यवसायिक घरानों में से एक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इस समूह का संचालन एक कॉपोरेट बोर्ड के अधीन है और इसके कार्यकारी अध्यक्ष ए. वेल्यान हैं। मुरुगप्पा समूह की कॉर्पोरेट प्रशासन नीति है कि सभी हितधारकों को पारदर्शिता और जबावदेही के उच्चतम स्तर का पालन करना है। इसी नीति के अधीन समूह के सभी व्यापार-निगमों को निर्देशित और नियंत्रित किया जाता है। मुरुगप्पा समूह अपने सभी गतिविधियों और प्रक्रियाओं में कॉर्पोरेट गवर्नेस के उच्चतम मानक सिद्ध करने के लिए कटिबद्ध है।

विदेशों में विस्तार                                                       

संस्थापक ए.एम. मुरुगप्पा ने बर्मा में 1900-1915 के बीच बैंकिंग व्यवसाय की स्थापना की। अगले लगभग 20 सालों में कंपनी के व्यवसाय को अलग अलग दिशाओं में बढ़ाया। ये व्यवसाय थे कपड़े की मिलें, रबड़ विनिर्माण, बीमा और स्टाक-ब्रोकिंग। व्यवसाय के विस्तार के और देश थे – मलाय, वियतनाम और श्रीलंका। दूसरे महायुद्ध के पूर्व कंपनी अपनी सब संपत्ति समेट कर भारत ले आई। भारत में इस कंपनी के उत्पादों की स्थिति बहुत सशक्त है। दुनिया भर में अनेक बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ मिलकर यह अपने उत्पाद दुनिया भर में बेचती है।

अनुसंधान एवं विकास

मुरुगप्पा समूह अपने अनुसंधान एवं विकास की सहायता से न सिर्फ अपने ग्राहकों के लिए बल्कि अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के लिए भी बहुत प्रयास करता है। समूह अपने कारोबार में नेतृत्व की स्थिति बनाए रखने और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए भी निरंतर प्रयासरत रहता  है।

पुरस्कार एवं सम्मान

मुरुगप्पा समूह ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने योगदान के लिए बहुत पुरस्कार जीते हैं जिनमें प्रमुख निम्नलिखित हैं –   

·      आई.एम.डी. गणमान्य पारिवारिक व्यवसाय अवार्ड 2001

·      प्रिंस एडवर्ड आइलैंड ओपन 2007

·      एम.एम.. प्रबंधकीय उत्कृष्टता के लिए 2007

·      उत्कृष्टता के लिए आईसीडब्ल्यूआई (ICWI)पुरस्कारों में 2004 में तीसरा स्थान

·      फ्रॉस्ट एंड सुलिवन विनिर्माण उत्कृष्टता के लिए प्रबंधन में पुरस्कार

उपयोगी शब्दार्थ

( shabdkosh.com is a link for an onine H-E and E-H dictionary for additional help)

संगठन m

कृषि-निविष्टि f

उर्वरक m

वृक्षारोपण m

जैव उत्पाद m

एकाधिकार m

व्यावसायिक जगत  m

व्यवसायिक घराना m

कार्यकारी अध्यक्ष  m/f

प्रशासन नीति f

हितधारक m/ f

दूरदर्शिता  f

जवाबदेही f

उच्चतम स्तर m

व्यापार निगम    m

निर्देशित

नियंत्रित

गतिविधि f

प्रक्रिया f

उच्चतम मानक m

सिद्ध करना

कटिबद्ध

महायुद्ध

उत्पाद   m

स्थिति   f

सशक्त

अनुसंधान एवं विकास m

कार्यकर्ता m/f

प्रयास m

नेतृत्व    m

चुनौती f

निरंतर

प्रयासरत

गणमान्य

प्रबंधकीय उत्कृष्टता f

group, organization

farm-input

fertilizer

tree planting

bio product

monoply

business world

business family

actingn president

administrative policy

stakeholder

transparency

answerability,accoutability

highest level

business corporation

instructed

controlled

activity

process

highest standard

to prove

determined

world war

product

situation

powered

research and development

worker

effort

leadership

challenge

continuously

engaged, busy

respectable

managerial excellence

Linguistic and Cultural Notes

1. Vocabulary in the professional domains of Hindi has been growing at a rapid rate. The influence of English in the development of such words has been enormous. On the one hand many English words have been adopted and on the other hand new Hindi words have been coined to match the meanings of the English words.  Examples of the former type from this unit are इंजीनियरिंग, जनरल इंश्योरेंस, साइकिल, न्यूट्रास्यूटिकल and examples of the latter type from this unit are एकाधिकार (एक+अधिकार), निविष्टि, उर्वरक, वृक्षारोपण.

2. Research and Development (R&D) is applied research which has increased considerably over the years and has become a core part of modern business in India. In response to global competition for better and cheaper products, research and development have been growing constantly as an integral part of the manufacturing and service sectors in India.

Language Development

The two following vocabulary categories are designed for you to enlarge and strengthen your vocabulary.  Extensive vocabulary knowledge sharpens all three modes of communication, With the help of dictionaries, the internet and other resources to which you have access, explore the meanings and contextual uses of as many words as you can in order to understand their many connotations.

Semantically Related Words

Here are words with similar meanings but not often with the same connotation.

संगठन

वृक्ष

जगत

अध्यक्ष

जबावदेही

उच्चतम

युद्ध

स्थिति

सशक्त

अनुसंधान

प्रयास

निरंतर

उत्कृष्टता

संघ, समूह, समुदाय

पेड़, पादप

दुनिया, जग, संसार, विश्व

सभापति

उत्तरदायित्व

सर्वोच्च

लड़ाई, संग्राम

हालत

शक्तिमान, बलवान

शोध

यत्न, प्रयत्न

सतत, लगातार

श्रेष्ठता

Structurally Related Words (Derivatives)

उर्वर, उर्वरा, उर्वरक

जीवन, जीव, सजीव,जैव, निर्जीव, जीवित, जीवनी

कार्य, कार्यकारी, कार्यकर्ता, कार्यकारिणी, कार्यान्वयन, कार्यान्वित

शासन, प्रशासन, प्रशासक

नीति, नीतिगत, नैतिक

दूरदर्शिता, दूरदर्शन, दूरदृष्टि

निर्देश, निर्देशित, निर्देशक

क्रिया, प्रक्रिया, प्रतिक्रिया, प्रतिक्रियात्मक, सक्रिय, सक्रियता, निष्क्रिय, निष्क्रियता

स्थित, स्थिति, परिस्थिति

नेता, नेतृत्व, नेतागिरी

Comprehension Questions

1. In which country did the Murugappa Group start?

a. India

b. SriLanka

c. Vietnam

d. Burma

2. What marketing strategy of Murugappa is mentioned in the text?

a. the highest corporate standards

b. research and development

c. customer satisfaction guarantee

d. joining hands with other MNCs

Previous | Next