Module 6

Previous | Next

Module Six – Traveling for Business

व्यवसाय-संबंधी यात्रा

Traveling for Business

a. Locally to another company site

Module  6.1

 

व्यवसाय के लिए यात्रा

Business Travel

 

 

 

स्थानीय यात्रा

Local Travel

Text Level

 

Advanced

Modes

Interactive

Interpretive

 

What will students know and be able to do at the end of this lesson?

Interacting with one’s local superiors about business travel locally

Text

(लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड, भारत के प्राइवेट सेक्टर की एक बहुत बड़ी और बहुत ही प्रतिष्ठित कंपनी है। उनके अपने सिस्टम बरसों से चले आ रहे हैं। सतीश मेनन उनके कम्युनिकेशन विभाग में कार्यरत हैं। श्री जयराम उनके बॉस है। इस संस्था के भारत के मुंबई शहर में ही कई साइट्स है। हेड ऑफिस मुंबई के प्रमुख रेल्वे स्टेशन वी. टी. (बोरीबंदर) के पास ही बेलार्ड एस्टेट में है और फैक्टरी 25 किलेमीटर दूर अंधेरी ईस्ट के पास पवई में है। सतीश को हफ़्ते में चार या पाँच बार बेलार्ड एस्टेट से पवई जाना होता है। इसके अलावा भी उन्हें मुंबई शहर में ही प्रिंटर्स के पास रिकॉर्डिंग स्टूडियोज़ और फिल्म शूट्स के लिए टैक्सी, ऑटो-रिक्शा और लोकल ट्रेन से सफ़र करना होता है। उन्हें अपने बॉस से अपने ट्रैवल वाउचर्स पर हस्ताक्षर लेने होते हैं। श्री सतीश और श्री जयराम की बातचीत के कुछ अंश)

जयराम सतीश, आज दोपहर 12 बजे तुम्हें पवई जाकर देशपांडे सर से मिलना है । वे तुम्हें अपने स्विचगियर के नये प्रोडक्ट की ब्रीफ़ देंगे। वहाँ तुम लंच भी कर लेना। उसके बाद दोपहर 3 बजे खार के प्रियंका स्टूडियो में शॉर्ट फिल्म के वॉइस-ओवर की रिकॉर्डिंग है, वह ज़रा देख लेना।  ठीक से सुपरवाइज़ करना। वहाँ के बाद बांद्रा में अपना जो प्रकाश प्रिंटर्स है, वहाँ ब्रोशर के कलर-प्रूफ भी चेक कर लेना और कल सुबह ठीक 9 बजे मुझे रिपोर्ट करना।

सतीश अच्छा सर। मैं वक्त पर सब काम कर लूँगा। मेरे कल के ये वाउचर्स साइन कर दीजिए।

जयराम श्योर।           

सतीश थैंक यू सर।

(इसके बाद सतीश  वी. टी. से अंधेरी लोकल ट्रेन से जाते हैं। अंधेरी स्टेशन उतर कर वह पूर्व दिशा की तरफ़ आते हैं। लार्सन एंड टूब्रो के पवई फैक्टरी में देशपांडे सर से ब्रीफ़ लेते हैं। लंच वहीं की कैंटीन में करते हैं। वहाँ से लौटने के लिए पवई से वे खार पहुंचते हैं। काम ख़तम करके वे बांद्रा की प्रिंटिंग प्रेस में आते हैं। वहाँ से काम ख़त्म करके वे अपने घर लौटने ही वाले थे कि उनका सैल-फ़ोन बजता है। उनके बॉस श्री जयराम जी का फ़ोन है)

जयराम हैलो सतीश ।

सतीश – गुड आफ़्टरनून, सर।

जयराम अभी अभी अपने चंडीगढ़ दफ्तर से ईमेल आया है। वहाँ तुम्हें अगले हफ्ते मंगलवार 30 मार्च को पहुँचना होगा। वहाँ कपूर साहब को बहुत ज़रूरी काम है।

सतीश वहाँ मुझे कब तक रहना होगा।

जयराम चंडीगढ़ में तुम्हें दो दिन रहना होगा। देखो तो तुम कल सुबह इधर आ जाओ। चंडीगढ़ की तुम्हारी मीटिंग के बारे में हम कुछ बातचीत कर लेंगे।

सतीश ओ के. सर। लेकिन कल की बजाए मैं आपको परसों दोहपर मिलूं तो आपके लिए कैसा रहेगा?

जयराम – ठीक है, चलेगा।

(दो दिन के बाद जयराम के दफ़्तर में)

जयराम ये लो सतीश, तुम्हारी चंडीगढ़ के लिए प्लेन की टिकटें और यह है एक ज़रूरी फ़ाइल। अगले एक दो दिन में ज़रा इसे अच्छी तरह स्टडी कर लो। तुम्हारे जाने से पहले हम एक बार फिर उसके बारे में बातचीत कर लें तो अच्छा रहेगा।

तुम्हारे सफ़र के बारे में ऐसा है कि तुम 30 मार्च को चंडीगढ़ पहुँचोगे। वहाँ एयरपोर्ट पर तुम्हें लेने के लिए कंपनी की गाड़ी और ड्राइवर आयेगा। वो तुम्हें अपने चंडीगढ़ दफ्तर ले जायेगा। वहाँ जाकर तुम वी. के. कपूर जी की सेक्रेटरी मनजीत कौर से मिल लेना। वो तुम्हें सब समझा देगी। तुम्हारे रहने की व्यवस्था दफ्तर के पास ही के कोहिनूर होटल में करा दी गयी है। वहाँ काम खतम करके गुरुवार शाम तक तुम मुंबई लौट आओगे और अगले दिन शुक्रवार 2 अप्रैल, सुबह ठीक 9 बजे तुम मुझे रिपोर्ट करोगे।

Glossary

( shabdkosh.com is a link for an onine H-E and E-H dictionary for additional help)

स्थानीय local
यात्रा f सफ़र, travel
प्रतिष्ठित इज़्ज़तदार, माननीय, respected
विभाग m महकमा m, department
कार्यरत working
हस्ताक्षर m.pl दस्तख़त m, signatures
पूर्व पूरब, east
दिशा f direction

Structural Review

1. सतीश को हफ़्ते में चार या पाँच बार बेलार्ड एस्टेट से पवई जाना होता है Contrast जाना है vs. जाना होता है

While the former implies going one time, the latter implies repetitive going i.e.  going there with some degree of regularity.

Other examples from the above text –

लोकल ट्रेन से सफ़र करना होता है

उन्हें …. ट्रैवल वाउचर्स पर हस्ताक्षर लेने होते हैं

The verbs in these sentences are present habitual with habitual meaning.

2. वहाँ तुम लंच भी कर लेना This is an imperative construction implying non-instant action. In other words, it conveys an action that is likely to take place in the near future.

See other examples from the above text.

वह ज़रा देख लेना।  

ठीक से सुपरवाइज़ करना

Cultural Notes

1. वहाँ तुम लंच भी कर लेना This kind of usage may be used for a junior or a younger person but it won’t be appropriate for a senior person.
2. Use of English words

 

The spoken language in most professional contexts and other formal domains is replete with English words. In fact, such a mixed language has become the norm.

Practice Activities (all responses should be in Hindi)

1. What is your experience of local traveling in India? How is it different from local traveling in America?
2. Air travel in India is much more frequent now than it used to be. What factors would you attribute to this frequency?
3. What clues can you point out in the above dialogue that tell us about who is senior and who is junior at the workplace?
4. The events in this unit are in a timed sequence. Make a list of linguistic connectors between sentences or events of this unit.
5. सतीश को हफ़्ते में चार या पाँच बार बेलार्ड एस्टेट से पवई जाना होता है

सतीश को हफ़्ते में चार या पाँच बार बेलार्ड एस्टेट से पवई जाना है

Study the two sentences above and explain the difference in meaning, if any.

Comprehension Questions

1.Based on the text, how does Satish feel about his job?

            a. overworked

b. unappreciated

c. enjoyable

d. none of the above

2.Which of the following best describes Jayram’s attitude?

a. interfering

b. overbearing

c. polite

d. administrative