b. Stock Market news with some statistics
Module 9.2
व्यावसायिक आँकड़े Business Statistics
|
व्यावसायिक समाचारों में अंग्रेज़ी अंक Business news with English numbers
|
Text Level
Advanced |
Mode
Interpretive
|
What will students know and be able to do at the end of this lesson?
Sub-vocalizing Indian system of numbering in written texts |
Text
सोने और चांदी में गिरावट का दौर
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मांग बढ़ने के कारण सोने के दाम में इस सप्ताह भी तेज गिरावट जारी रहने के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 280 रुपए प्रति दस ग्राम गिर गया जबकि चांदी में 1450 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई । हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के वित्तीय संस्थानों के लिए कड़े नियम संबंधी बयान पर बाद में नरम रुख अपनाने से व डॉलर के ढीले पड़ने से सोने के अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताह के दौरान मजबूती भी देखने को मिली लेकिन बाद में डॉलर के तेजी पकड़ने से सोना लु़ढ़क गया । सोने के अंतरराष्ट्रीय कारोबार के दौरान पिछले दो सप्ताह के दौरान चार प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है । विश्व बाजार में पिछले दिनों सोना एक माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था लेकिन इस बीच ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई कि शुक्रवार को यह पांच माह के निम्न स्तर पर पहुंच गया । विश्लेषकों का कहना है कि सोना फ़िलहाल डॉलर की कीमतों के साथ ही आगे पीछे होता रहेगा । आलोच्य सप्ताह में वित्त मामलों में जोखिम कम करने के बारे में ओबामा के बयान से डॉलर छह माह के निम्न स्तर पर पहुंचा लेकिन बाद में स्थिति सुधरी और यूरो के मुकाबले यह पांच माह के उच्चतम स्तर पर भी पहुंच गया । अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताह के प्रांरभ में सोना 1100 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया जो सप्ताहांत में करीब 20 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 1079.05 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ । इस दौरान चांदी का कारोबार भी ढीला रहा और सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस के 17.04 डॉलर प्रति औंस से सप्ताहांत में 0.84 डॉलर की गिरावट के साथ 16.20 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया । अंतरराष्ट्रीय बाजार में 11 जनवरी को सोना पांच सप्ताह के उच्च स्तर पर था । पिछले सवा माह के दौरान सोने के दाम में पिछले सप्ताह तक 2.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जबकि इस माह इसमें दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है । बीते सप्ताह स्थानीय सर्राफा बाजार में वैश्विक स्तर पर आई गिरावट का पूरा असर देखने को मिला । सप्ताह के प्रारंभ में सोमवार को सोने के दाम पहले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस की तुलना में 150 रुपए की तेजी के साथ 16800 रुपए प्रति दस ग्राम पर बोला गया । लेकिन गुरुवार को वैश्विक स्तर पर आई तेज गिरावट के साथ ही स्थानीय बाजार में भारी मंदी छा गई और सोना 190 रुपए प्रति दस ग्राम मंदा हो गया । अगले कारोबारी दिवस में यह फिर और ढीला पड़ गया जबकि शनिवार को सोने के भाव पहले कारोबारी दिवस पर ही बने रहे । कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने में गिरावट का असर दिल्ली सर्राफा बाजार में भी देखने को मिला और यहां सोने के दाम में जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गई । सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस को सोना 280 रुपए मंदा होकर 16540 रुपए प्रति दस ग्राम पर बोला गया जबकि बिठुर 16480 रुपए पर रहा । आलोच्य सप्ताह के दौरान चांदी के कारोबार में तेजी रही । सप्ताह की शुरुआत में चांदी पहले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस की तुलना में 100 रुपए प्रति किलो की तेजी के साथ बोली गई और यही तेजी बुधवार को भी देखने को मिली । लेकिन गुरुवार को चांदी के कारोबार में भारी गिरावट आई और इसके दाम 800 रुपए ढह गए शुक्रवार को फिर इसमें 700 रुपए की गिरावट आ गई। शनिवार को इसमें मामूली तेज़ी रही । सप्ताह के आखिर कारोबारी दिन तक चांदी में 1450 रुपए की भारी गिरावट दर्ज की गई । चांदी के वायदा कारोबार में आलोच्य सप्ताह में जबर्दस्त गिरावट देखने को मिली और यह 1253 रुपए तक लुढ़क गया । |
Glossary
( shabdkosh.com is a link for an onine H-E and E-H dictionary for additional help)
स्थानीय | local |
दर्ज करना | to register |
वित्तीय संस्थान m | financial institution |
विश्लेषक m/f | analyst |
लु़ढ़क जाना | to tumble, drop |
आलोच्य सप्ताह m | critiqued week |
जोखिम f | danger, risk |
कारोबारी f/m | business activity, businessman |
सप्ताहांत m | weekend |
गिरावट f | fall, drop |
तुलना f | comparison |
सर्राफा बाज़ार m | bullion market |
Structural Review
1. | गिरावट आ चुकी है | चुकना is a modal verb which comes after a verb-stem and implies an already completed action. |
2. | सप्ताहांत | This is is a new coinage in Hindi to match the English word ‘weekend’. |
3. | विश्लेषकों का कहना है
|
Here कहना is a verbal noun (an infinitive form of a verb that functions like a masculine noun). English also has this grammatical phenomenon (example – Swimming is a good exercise). Here, the word ‘swimming’, functions like a noun. In English grammar, a verbal noun is also called gerund. |
Cultural Notes
1. | Gold and Silver in Indian society | India is the world’s largest market for gold jewelry. Gold and silver play an important role in the financial security of Indian women, especially for women who aren’t employed and in earlier times when daughters weren’t considered legal heirs. For many of these women, gold is her only protection when faced with financial crisis. Hence, the practice of giving an Indian bride gold jewelry, considered स्त्रीधन or ‘property of the woman’ has been a long tradition in India. Gold and silver is generally accumulated over generations in a family. of gold and silver accumulates over generations. |
Practice Activities (all responses should be in Hindi)
1. | What are the reasons of fluctuations in the price of silver and gold? |
2. | What are the reasons of fluctuations in the currency exchange rate? |
3. | What is GDP per capita? How would you explain it? |
4. | What is the difference between GDP and GNP? |
5. | A national economy consists of three strands – production, distribution, and consumption of goods. Provide an overview of India’s economy along these three strands. |
Comprehension Questions
1. What’s the major reason for fluctuations in gold prices?
a. American dollar
b. Europe’s Euro
c. fluctuating demand
d. All of the above
2. Based on the information in the text, what’s the major reason for fluctuation in silver prices?
a. fluctuations in gold prices
b. value of international currencies
c. local demand for silver
d. none of the above