Module 9d

Previous | Next

d. Some other business news with English numbers

Module 9.4

व्यावसायिक आँकड़े

Business Statistics

व्यावसायिक समाचारों में अंग्रेज़ी अंक

Business news items with

English numbers

 

Text Level

Advanced

Mode

Interpretive

 

What will students know and be able to do at the end of this lesson?

Sub-vocalizing Indian system of numbering in written texts

Text

खाने-पीने के चीजों की महँगाई दर घट कर 16.22%

खाने-पीने के चीजों की महँगाई दर में मामूली गिरावट आयी है । खाने-पीने के चीजों की महँगाई दर (फूड इन्फ्लेशन) 16.22% रही है । ये आँकड़े 13 मार्च 2010 को खत्म हुए हफ्ते के लिए हैं । इससे पिछले हफ्ते में खाने-पीने की महँगाई दर 16.30% थी ।

इसके बावजूद अभी भी खाने-पीने की प्राथमिक चीजों की कीमतें बढ़ी हुई हैं। इस हफ्ते के दौरान मूंग, उड़द के थोक मूल्यों में 4% से 5%, सब्जियों के दाम 2.6% और कॉफी के दाम 2% बढ़ गये। वहीं इस दौरान मसूर के दाम 4% और अंडा, बाजरा, मक्का और मसालों के दाम प्रत्येक 1% तक सस्ते हो गये।
13 मार्च को खत्म हफ्ते में आवश्यक (प्राइमरी) वस्तुओं की महँगाई दर 13.88% रही। पिछले हफ्ते यह दर 14.16 थी।

उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक उतार-चढ़ाव के बाद हल्की बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहे । हेल्थकेयर और तेल-गैस क्षेत्र के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी हुई । बीएसई सेंसेक्स 40 अंक यानी 0.23% की बढ़त के साथ 17,451 पर रहा । निफ्टी 20 अंक यानी 0.39% की तेजी के साथ 5,225 पर बंद हुआ । एनएसई के मँझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 0.61% की मजबूती रही । बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.21% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.30% की बढ़त रही ।

वैश्विक शेयर बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों के मद्देनजर आज सुबह भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले । बाजार खुलते ही सेंसेक्स 17,530 और निफ्टी 5,244 तक चढ़ गये । फिर धीरे-धीरे दोनों सूचकांकों की बढ़त में कमी आयी । दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर चले गये । सेंसेक्स 17,356 और निफ्टी 5,193 तक फिसल गये । हालाँकि यह गिरावट काफी देर तक टिकी न रह सकी । दोनों सूचकांक फिर से हरे निशान पर आ गये । आखिरकार निफ्टी 5,200 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद होने में सफल रहा ।

क्षेत्रों के लिहाज से बीएसई के रियल्टी, ऑटो, पीएसयू और टीईसीके सूचकांक को छोड़कर अन्य सभी सूचकांकों में तेजी रही । सबसे ज्यादा बढ़त हेल्थकेयर सूचकांक में रही । यह सूचकांक 1.5% ऊपर चढ़ा । तेल-गैस सूचकांक को 1.13%, पावर सूचकांक को 0.88% और धातु सूचकांक को 0.83% का फायदा हुआ । बैंकिंग सूचकांक में 0.32%, आईटी सूचकांक में 0.31%, कैपिटल गुड्स सूचकांक में 0.29%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में 0.15% और एफएमसीजी सूचकांक में 0.08% की हल्की तेजी रही । दूसरी ओर रियल्टी सूचकांक को 0.71%, ऑटो सूचकांक को 0.52%, पीएसयू सूचकांक को 0.28% और टीईसीके सूचकांक को 0.25% का घाटा सहना पड़ा ।

सेंसेक्स के 14 शेयरों को आज फायदा हुआ जबकि 15 शेयरों को नुकसान उठाना पड़ा । हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर सपाट बंद हुआ । एचडीएफसी बैंक को 2.5%, टाटा पावर को 1.45%, रिलायंस इंडस्ट्रीज को 1.4% और टाटा स्टील को 1.2% का लाभ हुआ । एनटीपीसी में 0.84%, ओएनजीसी में 0.82%, बीएचईएल में 0.80%, रिलायंस इन्फ्रा में 0.75%, जयप्रकाश एसोसिएट्स में 0.68% और इन्फोसिस में 0.67% की तेजी रही । हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, टीसीएस और एसबीआई के शेयर ने भी हल्की बढ़त दर्ज की । दूसरी ओर भारती एयरटेल को 3%, टाटा मोटर्स को 2.8% और डीएलएफ को 2% का घाटा सहना पड़ा । ग्रासिम इडंस्ट्रीज, एसीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 1% से अधिक की गिरावट रही । विप्रो, सन फार्मा, हीरो होंडा, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति सुजुकी, रिलायंस कम्युनिकेशंस, एचडीएफसी, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में मामूली कमजोरी रही ।

 

सेंसेक्स 108 अंक चढ़ा, निफ्टी 35 अंक ऊपर

भारतीय शेयर बाजार में कारोबार के अंतिम घंटे में आयी तेजी की वजह से प्रमुख सूचकांक बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहे । हालाँकि आज मार्च वायदा सीरिज की एक्सपायरी होने की वजह बाजार में एक सीमित दायरे में दबाव दिखायी दिया । कैपिटल गुड्स और हेल्थकेयर क्षेत्र के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी रही ।
बीएसई सेंसेक्स 108 अंक यानी 0.62% की बढ़त के साथ 17,559 पर रहा । निफ्टी 35 अंक यानी 0.67% की मजबूती के साथ 5,260 पर बंद हुआ । एनएसई के मँझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 0.11% की मजबूती रही । बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.12% की बढ़त रही, जबकि बीएसई स्मॉलकैप में 0.21% की कमजोरी आयी ।

वैश्विक शेयर बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के मद्देनजर आज सुबह भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों की शुरुआत लाल निशान पर हुई । कारोबार के दूसरे घंटे के अंत में सेंसेक्स 17,383 और निफ्टी 5,203 तक फिसल गये । खाने-पीने के चीजों की महँगाई दर में कमी आने की खबर का बाजार पर असर नहीं दिखा । 13 मार्च 2010 को खत्म हुए हफ्ते में खाने-पीने की चीजों की महँगाई दर (फूड इन्फ्लेशन) में 16.22% की रही है । दोपहर के समय बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार होता रहा । लेकिन कारोबार के अंतिम घंटे में अचानक बाजार के प्रमुख सूचकांकों में तेजी आ गयी । सेंसेक्स 17,575 और निफ्टी 5,267 तक चढ़ गये।

क्षेत्रों के लिहाज से बीएसई के पीएसयू, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और तेल-गैस सूचकांक को छो़ड़कर अन्य सभी सूचकांकों में मजबूती रही । सबसे ज्यादा तेजी कैपिटल गुड्स सूचकांक में रही । यह सूचकांक 1.09% ऊपर चढ़ा । हेल्थकेयर सूचकांक को 0.94%, बैंकिंग सूचकांक को 0.90%, टीईसीके सूचकांक को 0.84%, रियल्टी सूचकांक को 0.80%, एफएमसीजी सूचकांक को 0.75% और आईटी सूचकांक को 0.74% का फायदा हुआ । धातु सूचकांक में 0.66%, ऑटो सूचकांक में 0.46% और पावर सूचकांक में 0.22% की तेजी रही । दूसरी ओर, पीएसयू सूचकांक को 0.82%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक को 0.25% और तेल-गैस सूचकांक को 0.12% का घाटा सहना पड़ा ।

सेंसेक्स के 18 शेयरों का आज लाभ हुआ, जबकि 12 शेयरों को नुकसान उठाना पड़ा । हीरो होंडा को 4.4%, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को 3.8%, सन फार्मा को 2.8%, भारती एयरटेल को 2.3% और एचडीएफसी बैंक को 2.2% का फायदा हुआ । जयप्रकाश एसोसिएट्स में 1.9%, लार्सन एंड टुब्रो में 1.8%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.7%, डीएलएफ में 1.3%, आईटीसी में 1.2

%, इन्फोसिस में 1% और बीएचईएल में 1% की तेजी रही । स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई और टीसीएस के शेयर में भी हल्की मजबूती आयी ।  दूसरी ओर एसीसी को 2.4%, टाटा मोटर्स को 1.9%, मारुति सुजुकी को 1.5%, एचडीएफसी को 1.3% और एनटीपीसी को 1% का घाटा सहना पड़ा । ओएनजीसी में 0.80%, रिलायंस कम्युनिकेशंस में 0.73% और टाटा पावर में 0.43% की कमजोरी आयी । टाटा स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, विप्रो और रिलायंस इन्फ्रा के शेयर में भी हल्की गिरावट दर्ज की गयी ।

Glossary

( shabdkosh.com is a link for an onine H-E and E-H dictionary for additional help)

प्राथमिक primary, basic
सूचकांक m index
सकारात्मक संकेत m positive indicator(s)
नकारात्मक संकेत m negative indicator(s)
मद्देनजर in view of
मनोवैज्ञानिक स्तर m psychological level
मंझोला medium

Structural Review

1. ये आँकड़े 13 मार्च 2010 को खत्म हुए हफ्ते के लिए हैं The adjectival खत्म हुए here is a perfect participial form, which modifies to the following oblique noun हफ़्ते. This form as used here seems to be a translation of the English word‘past’. In standard Hindi, this is likely to be expressed by a full relative clause as in उस हफ़्ते के लिए है जो अभी अभी ख़त्म हुआ है।
2. 13 मार्च को खत्म हफ्ते में For the use of खत्म here, see the explanation above. For the past participial forms, हुए is sometimes left understood.
3. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक को 0.25% और तेल-गैस सूचकांक को 0.12% का घाटा सहना पड़ा सहना पड़ा is a ‘have to’ construction with the additional connotation that it was inevitable. This becomes clear if we see the following contrast – घाटा सहना था and घाटा सहना पड़ा (था). Both expressions mean – (these) had to bear the loss. However, in the second expression, there is the addition of inevitability.

Cultural Notes

1. Profusion of English words In the stock market, extensive use of English words is the norm.
2. Acronyms

 

 

Acronyms of various names in the profession are often made with the English letters and these acronyms are used extensively in Hindi as well.

Practice Activities (all responses should be in Hindi)

1. How will you say the following numbers in Hindi?

16.22%,13 मार्च 2010, 16.30%, 4% से 5%, 2.6%, 2%, 4%,1%

2. Note the following collocations in this unit. Can you find out  a few more in other units.

महँगाई दर, खाना-पीना, महँगाई दर, उतार-चढ़ाव

3. Deconstruct the following words in order to understand their origin.

सूचकांक, नकारात्मक, प्राथमिक, मनोवैज्ञानिक

4. Make a list of English words used in this unit and discuss with another person as to which of those English have at least a theoretical alternative in Hindi.

Comprehension Questions

1. Which stock sector registered the highest rise generally according to the text?

a. information technology

b. real estate

c. automobile

d. healthcare

2. Out of the following four stocks, which one had the lowest performance according to the text?

a. DLF

b. Consumer Durables

c. BSE Smallcap

d. ONGC

Previous | Next