b. Business story of rich and famous – Krishnakant Birla
Module 10.2
प्रसिद्ध और अमीर लोगों के व्यवसाय की कहानियाँ Business Stories of Rich and Famous
|
कृष्णकुमार बिड़ला Krishna Kumar Birla |
Text Level
Advanced |
Mode
Interpretive
|
What will students know and be able to do at the end of this lesson?
Learning about the connection between social consciousness and business |
Text
बिरला परिवार भारत के सबसे बड़े व्यावसायिक एवं औद्योगिक परिवारों में से एक है । इस परिवार के अधीन वस्त्र उद्योग, आटोमोबाइल्स, सूचना प्रौद्योगिकी आदि हैं । बिरला परिवार ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम का नैतिक एवं आर्थिक रूप से समर्थन किया । इस परिवार की गांधीजी के साथ घनिष्ठ मित्रता थी । बिेरला समूह के संस्थापक बलदेवदास बिड़ला थे जो राजस्थान के सफल मारवाड़ी समुदाय के सदस्य थे। उन्नीसवीं शताब्दी के अन्तिम दिनों में वे अपना पारिवारिक व्यवसाय आरम्भ करने के लिये कोलकाता चले आये और उस समय चल रहे भारत के स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन के साथ निकट से जुड़ गये । बलदेव बिड़ला के चार पुत्रों में एक थे घनश्याम दास बिड़ला और उनका पुत्र था कृष्ण कुमार बिड़ला। यह लघु कथा कृष्ण कुमार बिड़ला के बारे में ही है। कृष्ण कुमार बिड़ला का जन्म राजस्थान में 12 अक्तूबर 1918 को हुआ था । अध्ययन के क्षेत्र में स्नातक तक शिक्षा हासिल कर चुके के.के. बिड़ला भारतीय चीनी उद्योग के संस्थापक सदस्यों में से एक थे । इस उद्योग से वह 1940 में जुड़े थे । भारत के सबसे बड़े उद्योग समूह की स्थापना करने वाले बिड़ला का इंडस्ट्रियल अंपायर हर क्षेत्र में अपनी पैठ दर्शाता है । इसमें चीनी, उर्वरक रसायन, भारी उद्योग, कपड़ा जहाजरानी और अखबार आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं । हिन्दुस्तान टाइम्स तथा बिड़ला ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष के. के. बिड़ला ने भारतीय उद्योग जगत में नए आयाम स्थापित किये । उन्हें एक बेहतर सोशियलाइट और एक उत्कृष्ट लोकोपकारी के तौर पर भी जाना जाता है । लगातार तीन कार्यकाल के लिए 18 वर्ष तक राज्यसभा के सदस्य रह चुके बिड़ला 1961 में कोलकाता के शेरिफ निर्वाचित हुए थे । 1997 में उन्हें पांडिचेरी विश्वविद्यालय ने डाक्टर आफ लैटर्स की उपाधि दी थी। बिड़ला कई चैम्बर आफ कामर्स जैसे इंडियन शूगर मिल्स एसोसिएशन, फेडरेशन आफ इंडियन चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री [एफआईसीसीआई] तथा इंडियन चैम्बर आफ कामर्स [आईसीसी] के अध्यक्ष थे। पिलानी स्थित बिड़ला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलोजी एंड साइंस के चांसलर बिड़ला जुअरी चम्बल ग्रुप आफ कंपनीज के ग्रुप चेयरमैन थे जिसका सालाना टर्नओवर 10,000 करोड़ रुपये का है । वह भारत के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े उर्वरक समूह जुअरी चम्बल पारादीप के अध्यक्ष थे । इस समूह में 40 से अधिक कंपनियां हैं । बिड़ला ने के. के. बिड़ला फाउंडेशन की स्थापना की । यह फाउंडेशन भारतीय साहित्य खासकर हिंदी को बढ़ावा देने वैज्ञानिक अनुसंधान, कला, सामाजिक कार्यो और भारतीय दर्शन में उत्कृष्टता के लिए सालाना अवार्ड देता है । हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए इस फाउंडेशन की ओर से हर साल सरस्वती सम्मान, व्यास सम्मान, बिहारी पुरस्कार, शंकर पुरस्कार, वाचस्पति पुरस्कार और जी. डी. बिड़ला पुरस्कार दिए जाते हैं । कृष्णकांत बिड़ला ने अगस्त 2008 शनिवार को सुबह लगभग 7.30 बजे कोलकाता स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली । भारतीय उद्योग जगत को एक नई दिशा देने वाले दिग्गज के. के. बिड़ला का देहांत हो गया और इसी के साथ भारतीय उद्योग जगत का एक महत्वपूर्ण स्तंभ ढह गया । उनके जाने के बाद बिड़ला समूह के अलग अलग संस्थानों का कार्यभार परिवार के अलग अलग सदस्यों ने संभाल लिया। |
Glossary
( shabdkosh.com is a link for an onine H-E and E-H dictionary for additional help)
घनिष्ठ | close, intimate |
पैठ f | intrusion |
उर्वरक m | fertilizer |
जहाजरानी m | shipping |
भारतीय दर्शन m | Indian philosophy |
उत्कृष्टता f | excellence |
दिग्गज m | giant, legend |
स्तंभ m | खंभा, pillar |
Structural Review
1. | बिड़ला | a variant of बिरला. |
2. | बिड़ला ने भारतीय उद्योग जगत में नए आयाम स्थापित किये
|
Here the pseudo verb is स्थापित करना. The actual verb is करना, which is both in the perfective and transitive. The fulfillment of these two conditions has triggered the postposition ने after the subject of the same sentence. |
3. | देहांत हो गया
|
News of death can be conveyed through various expressions in Hindi. The basic and unrefined way is मर गए. Respectful ways of expressing news of the deceased, are (उनका) शरीरांत हो गया, (उनका) स्वर्गवास हो गया, (उन्होंने) अंतिम सांस ली, (उनके) प्राण पखेरु उड़ गए, (वे) संसार से विदा हो गए, (वे) सिधार गए, (वे) दुनिया में नहीं रहे, (वे) आज हमारे बीच नहीं हैं, (वे) ब्रह्मलोक में लीन हो गए, (वे)पंचत्व को प्राप्त हुए. |
Cultural Notes
1. | Expression of Respect in Hindi | Besides the respect marking titles (श्री, श्रीमती, सुश्री) and respect marking particles coming after one’s name, like जी, महोदय, साहब, pluralisation is a frequent linguistic device used to for achieve the same purpose. Every word referring to that person in the context is placed in plural. Example: लगातार तीन कार्यकाल के लिए 18 वर्ष तक राज्यसभा के सदस्य रह चुके बिड़ला 1961 में कोलकाता के शेरिफ निर्वाचित हुए थे । 1997 में उन्हें पांडिचेरी विश्वविद्यालय ने डाक्टर आफ लैटर्स की उपाधि दी थी (See the plural words in bold). In case of women, the rule is slightly different. |
2. | सालाना अवार्ड देता है | One could have easily said सालाना पुरस्कार देता है. The use of English word here is writer’s personal preference. |
Practice Activities (all responses should be in Hindi)
1. | What are the basic words from which the following are derived? Can you figure out the rule for making such derivatives?
व्यावसायिक, औद्योगिक, नैतिक, पारिवारिक |
2. | भारतीय उद्योग जगत को एक नई दिशा देने वाले दिग्गज के. के. बिड़ला
Can you comment on the word दिग्गज in the above context? What is the literal meaning and what is the figurative meaning? |
3. | Which English words used in this unit can be replaced with Hindi equivalents? |
4. | इस फाउंडेशन की ओर से हर साल सरस्वती सम्मान, व्यास सम्मान, बिहारी पुरस्कार, शंकर पुरस्कार, वाचस्पति पुरस्कार और जी. डी. बिड़ला पुरस्कार दिए जाते हैं
How would we say the above sentence in the active voice? |
5. | उनके जाने के बाद बिड़ला समूह के अलग अलग संस्थानों का कार्यभार परिवार के अलग अलग सदस्यों ने संभाल लिया
उनके जाने के बाद बिड़ला समूह के अलग अलग संस्थानों का कार्यभार परिवार के अलग अलग सदस्यों ने संभाला। Using the above sentences as examples how would you describe the difference between संभाला and संभाल लिया? |
Comprehension Questions
1. Which of the following is the weakest descriptor for K.K. Birla?
a. philantrhopist
b. business leader
c. politiican
d. patriot
2. Strictly based on the text, how many times has K.K.Birla been honored by other organizations?
a. 0
b. 1
c. 2
d. 3