Rural Development
Module 10.2
ग्रामीण विकास – 2
ग्रामीण विकास
भारत के गांवों का आधुनिकीकरण
भारत गांवों का देश है और उसमें से लगभग आधे गांवों की सामाजिक आर्थिक स्थिति बेहद कमज़ोर है। आज़ादी के बाद से ग्रामीण जनता का जीवनस्तर सुधारने के लिए ठोस प्रयास किए गए हैं। इसलिए ग्रामीण विकास की ठोस एकीकृत अवधारणा गरीबी उन्मूलन के लिए सभी पंचवर्षीय योजनाओं का हिस्सा रही है। गांवों के आधारभूत ढांचे का विकास करने के लिए अनके योजनाएं बनाई गईं ताकि गांवों का आधुनिकीकरण हो और उस आधुनिकीकरण के अन्तर्गत वहां आधुनिक जीवन की सब आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। इसके लिए राज्यों के स्तर पर विशद सर्वेक्षण किए गए और सब प्रकार के आंकड़े एकत्र कर रिपोर्टें प्रकाशित की गईं। इन रिपोर्टों के आधार पर योजनाएं बनीं और फिर उन योजनाओं के कार्यान्वयन का काम शुरू हुआ।
मुख्य मुद्दे
· ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं का प्रावधान जैसे स्कूल,स्वास्थ्य सड़कें, विद्युतीकरण आदि।
· ग्रामीण जल आपूर्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत पेयजल उपलब्ध कराना।
- केंद्रीय ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम के अधीन स्वच्छता के लिए मक्खी-मच्छरों का नियंत्रण
- ग्रामीण आवासों का आधुनिकीकरण जिसके अधीन कच्चे मकानों को पक्के मकानों में बदलना।
- ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि उत्पादकता में सुधार।
- सिंचाई के लिए वर्षा पर पूरी निर्भरता कम करके अन्य सिंचाई के साधनों का निर्माण।
- ग्रामीण रोजगार योजनाओं के अन्तर्गत कृषि उत्पादकता बढ़ाकर ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देना।
- ऋण और सब्सिडी के माध्यम से उत्पादक संसाधन उपलब्ध कराना।
- गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों और स्वयं-सहायता-समूहों के लिए सहायता प्रदान करना।
उद्देश्यों की पूर्ति निमित्त योजनाएं
- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा)
- स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
- प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना
- इन्दिरा आवास योजना
- राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम
- संपूर्ण स्वच्छता अभियान
- राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम
- राष्ट्रीय भू-अभिलेख आधुनिकीकरण का कार्यक्रम
- एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम
भारत-निर्माण का बृहद् कार्य
क्योंकि भारत में तीन चौथाई लोग गांवों में रहते आए हैं इसलिए गांवों की विकास-योजनाओं को भारत-निर्माण की संज्ञा दी गई। इन योजनाओं पर अधिकाधिक ध्यान देने के लिए और इस महत्कार्य के कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार का एक स्वतंत्र मंत्रालय है जिसका नाम ही है – ग्रामीण विकास मन्त्रालय। मन्त्रालय के अधीन विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन पर पूरी निगरानी रखने के लिए अनेक निगरानी एजंसियां भी बनाई गई हैं। इन विकास-कार्यों के विचार-विमर्श में स्थानीय लोगों को शामिल किया जाता है, उनके विचारों को महत्व दिया जाता है और स्थानीय परियोजनाओं के लिए धन का प्रबंध किया जाता है। आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए विशेष रूप से आदिवासी विकास समिति भी बनाई गई है। इन सबके अतिरिक्त सैंकड़ों स्वयंसेवी संस्थाएं भी गांवों में शिक्षा, चिकित्सालय और पेयजल की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए समर्पित हैं। इन स्वयंसेवी संस्थाओं में प्रवासी भारतीय भी अपने अपने गांवों का मानो ऋण चुकाने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं।
ये सब साधन और संसाधन जुटने के बाद भी आज हज़ारों गांव ऐसे हैं जहां लगता है कि विकास के किसी पक्ष ने उसको छूआ तक नहीं और जहां गांव वालों की ग़रीबी देखकर दिल दहलता है। लेकिन यह भी सत्य है कि ज्यों ज्यों गाँवों का आधुनिकीकरण होगा त्यों त्यों नगरों की सब सुविधाएं वहां पहुंचेंगी।
उपयोगी शब्दार्थ
( shabdkosh.com is a link for an onine H-E and E-H dictionary for additional help)
आधुनिकीकरण m
सामाजिक आर्थिक स्थिति f जीवन-स्तर m ठोस एकीकृत अवधारणा गरीबी उन्मूलन m पंचवर्षीय योजना f आधारभूत ढांचा f विशद सर्वेक्षण m आंकड़े m pl. एकत्र करना कार्यान्वयन m मुख्य मुद्दे m pl. प्रावधान m जल आपूर्ति कार्यक्रम m पेयजल m स्वच्छता f नियंत्रण m आवास m कृषि उत्पादकता f सिंचाई f निर्भरता f ऋण m उद्देश्य m अभियान m भू-अभिलेख m प्रबंधन m बृहद् कार्य m महत्कार्य m मन्त्रालय m निगरानी f विचार-विमर्श m स्वयंसेवी संस्थाएं f pl. चिकित्सालय m समर्पित प्रवासी भारतीय m/f साधन m संसाधन m दिल दहलना |
modernization
socio-economic situation standard of living solid unified concept poverty abolition five-year plan basic structure elaborate survey statistics to gather implementation main issues provisions water supply program drinking water cleanliness control residence agricultural productivity irrigation depedance loan objective compaign land records management big task big task ministry supervision discussion voluntary organizations hospital dedicated non-resident Indians sources resources heart-rending |
Linguistic and Cultural Notes
1. Words like जीवन–स्तर, आधुनिकीकरण, उन्मूलन, आधारभूत, कार्यान्वयन, प्रावधान, संसाधन, अधिनियम, etc, are not likely to be comprehensible to most people in rural areas. Such words are not part of ordinary conversation and such vocabulary is not assimilated without formal exposure. Although exposure to media has made some difference, yet there still seems to be a wide linguistic gap between colloquial spoken and formal language.
2. Over the last three decades the rural development schemes of the central and state governments have had limited impact. The reasons for this range from the enormity of the problem to political corruption. However, many NGOs and micro-financing schemes have been helpful. The Narendra Modi government is currently focusing on developing basic facilities in every village.
Language Development
The two following vocabulary categories are designed for you to enlarge and strengthen your vocabulary. Extensive vocabulary knowledge sharpens all three modes of communication, With the help of dictionaries, the internet and other resources to which you have access, explore the meanings and contextual uses of as many words as you can in order to understand their many connotations.
Semantically Related Words
Here are words with similar meanings but not often with the same connotation.
जीवन
एकत्र स्वच्छता नियंत्रण आवास कृषि ऋण उद्देश्य चिकित्सालय |
ज़िंदगी
एकत्रित, इकट्ठा सफ़ाई काबू घर खेती उधार, कर्ज़ लक्ष्य अस्पताल |
Structurally Related Words (Derivatives)
आधुनिक, आधुनिकता, आधुनिकतम, अत्याधुनिक, आधुनिकता, आधुनिकीकरण
समाज, सामाजिक
अर्थ, आर्थिक, अर्थशास्त्र
मूल, -मूलक, समूल, मूलतः, उन्मूलन
आधार, आधारित, निराधार, आधारभूत, आधार-स्तम्भ, आधारहीन
पूर्ति, आपूर्ति, संपूर्ति
स्वच्छ, स्वच्छता
वास, आवास, वासी, प्रवासी
कृषि, कृषक
उत्पाद, उत्पादन, उत्पादक, उत्पादकता
निर्भर, निर्भरता
उद्देश्य, उद्दिष्ट
भू, भूमि
लिख, लेख, उल्लेख, उल्लेखनीय, अभिलेख
चिकित्सा, चिकित्सक,चिकित्सालय
Comprehension Questions
1. In the process of modernization of villages, which of the following is not stated in the text?
a. means of irrigation
b. education
c. job opportunities
d. toilets in homes
2. Which of the following is not involved in rural development?
a. voluntary organizations
b. the prime minister’s special cell
c. Indian diaspora
d. local residents