Module 11

Previous | Next

Module Eleven – Interesting Business Stories

दूरदर्शी व्यवसायी

Business People with a Vision

a. Some interesting business story – Amir Khan

Module 11.1

 

दूरदर्शी व्यवसायी

Business People with a Vision

 

आमिर ख़ान

Amir Khan

Text Level

Advanced

Mode

Interpretive

 

What will students know and be able to do at the end of this lesson?

Analyzing traits of Amir Khan’s persona that led to his phenomenal success

Text

आमिर खान

आमिर खान हिन्दुस्तान के एक बेहतरीन अभिनेता हैं। सन् 1965 में जन्मे आमिर खान ने अपना कैरियर सन् 1970 में एक  बाल कलाकार के रूप में सिर्फ़ 5 वर्ष की उम्र में शुरू किया। वहां से उनकी सफलता की कहानी सन् 1988 में सिर्फ़ 23 वर्ष की उम्र में कयामत से कयामत तक फिल्म की रिलीज़ के साथ शुरू हुई। उसके बाद तो सन् 1992 से सन् 1999 तक उनकी एक के बाद एक सफल फिल्में रिलीज़ हुई – ‘जो जीता वही सिकन्दर, हम हैं राही प्यार के, अंदाज़ अपना अपना, रंगीला, राजा हिन्दुस्तानी, इश्क, गुलाम, सरफरोश

          आमिर ने कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा और रोमांस के हर अभिनय में कमाल का काम किया। हांलाकि आमिर बहुत ही कम फिल्मों में काम करते हैं लेकिन आज वे अलग अलग किरदार निभाने और अलग अलग तरह की फिल्में करने में भारत के एक संपूर्ण एक्टर के रूप में जाने जाते हैं। दूसरी फिल्म राख’ (जो एक आर्ट फ़िल्म थी) के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला। सन् 2007 में एक डायरेक्टर के रूप में भी वो हमारे सामने आये और उनके निर्देशन में बनी फिल्म तारे ज़मीं पर, बॉक्स आफिस पर एक बहुत बड़ी कामयाब फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में वे एक सामाजिक समस्या को सामने लाए और उन्होंने लोगों के दिलों को छू लिया। आमिर खान की फ़िल्म लगानतो आस्कर के लिए चुनी गई। किसी भी चरित्र को पर्दे पर एक विश्वसनीय तरीके से निभाने की एक विलक्षण प्रतिभा है उनमें।

          आमिर खान परफेक्शनिस्ट हैं और वे कोई भी फिल्म शुरू करने से पहले पूरा स्क्रिप्ट चाहते हैं और एक समय में एक ही फ़िल्म पर काम करते हैं। सन् 2003 में आमिर खान को भारत सरकार ने पद्मभूषण के अवॉर्ड से सम्मानित किया। आमिर खान हमेशा से कहते रहे हैं कि वो किसी भी फिल्म की स्क्रिप्ट का फैसला करने से पहले अपने दिल की आवाज़ सुनते हैं। तभी तो हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म थ्री ईडियट्स ने एक ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की। इस फिल्म ने उनकी अपनी ही फिल्म गज़नी का रिकॉर्ड तोड़ा है और करोड़ों रुपयों का व्यवसाय किया है।

             उनमें ज़बरदस्त मार्कीटिंग की प्रतिभा है। उनकी हर फिल्म की सफलता का आधार मार्कीटिंग नीति रही है। थ्री ईडियट्स ने तो शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐसे मुद्दे को उठाया है जिसकी चर्चा देश के गाँव गाँव और शहर शहर में हुई।

             एक बात और, आमिर खान समाज के लिए भी बहुत कुछ करते आये हैं। वे एड्स पर बन रही एक फ़िल्म में भी अभिनय किया। 2012 वर्ष में उन्होंने सत्यमेव जयते नामक अपने बड़े ज़ोरदार कार्यक्रमों की शृंखला के माध्यम से वर्तमान भारत की सामाजिक कुरीतियों की ओर ध्यान आकर्षित किया और इससे समाज के विविध वर्गों में बड़ी चर्चा भी हुई और ज़बरदस्त प्रतिक्रिया भी हुई। 

Glossary

( shabdkosh.com is a link for an onine H-E and E-H dictionary for additional help)

बेहतरीन उत्कृष्ट, excellent
अभिनय acting
निर्देशन direction
विश्वसनीय विश्वास-योग्य, यकीन करने लायक, trustworthy
ऐतिहासिक सफलता historic success
मुद्दा issue
शृंखला series
सामाजिक कुरीतियां social evils
प्रतिक्रिया reaction

Structural Review

1. आज वे …. जाने जाते हैं This is a passive voice construction. The logical subject of this sentence is implied which could have been लोगों के द्वारा. In a passive voice construction in Hindi, the verb undergoes a transformation along the following lines – main verb is in the perfective form followed by the passive marker जाना and the number and gender of the verb phrase follow the general rule of verb agreement.
2. इस फिल्म में वे एक सामाजिक समस्या को सामने लाए

 

When the verb of a sentence is transitive and in perfective form, the subject is marked with the postposition ने. Logically, the verb लाना ‘to bring’ should be a transitive verb as one always brings something (object). However, in Hindi लाना is an exception and it behaves like an intransitive verb. The reason for this could be the fact that लाना is derived from ले आना, where the intransitive आना has preserved its character in the merged form लाना.
3. ऐतिहासिक

 

 

This is the adjectival form of इतिहास and it follows the rule for creating adjectival forms from Sanskrit based nouns. The initial becomes as in व्यपार/व्यापारिक and अर्थ/आर्थिक, इ,ई,ए become as in नीति/नैतिकविश्व/वैश्विक, इतिहास/ऐतिहासिक and वेतन/वैतनिक, उ,ऊ become as in उद्योग/औद्योगिक, and at the end of the word the suffix क is added.

Cultural Notes

1. पद्मभूषण

 

This is the third highest civilian honor awarded by the Government of India to deserving luminaries every year – भारत रत्नपद्म विभूषण, पद्मभूषण, पद्मश्री are the awards belonging to this series of presitigious honors.
2. सत्यमेव जयते

 

This is a quotation from Sanskrit, which means ‘truth alone triumphs’.

Practice Activities (all responses should be in Hindi)

1. Which English words used in this unit are not easily replaceable by Hindi equivalents?
2. Have you seen any films or documentaries by Aamir Khan? If not, look for one on Youtube. Provide a summary of the content in your own words.
3. किसी भी चरित्र को पर्दे पर एक विश्वसनीय तरीके से निभाने की एक विलक्षण प्रतिभा है उनमें

What are the possibilities for moving around various components of the sentence?

4. सन् 2007 में एक डायरेक्टर के रूप में भी वो हमारे सामने आये

The personal pronoun वो used in the abovementioned sentence has another variant वे. Describe your understanding of one usage over the other.

5. Read the second paragraph and replace as many words as possible with ‘synonyms’.

Comprehension Questions

1. Which statement is not based on the text about Amir Khan?

a. He started his career at the age of 23.

b. He is known for his versatility.

c. He knows how to market his films.

d. He has dealt with many social issues.

2. Amir Khan received a big award for which film?

a. lagaan

b. tare zamiin par

c. Three Idiots

d. raakh