Preetha Reddy
Module 1.3
सफल उद्यमी – 3
प्रीथा रेड्डी
(जन्म x – x- 1957)
परिचय
प्रीथा रेड्डी अपोलो अस्पताल समूह की संचालिका, परिचालक और अत्यधिक कुशल उद्यमी महिला हैं। ये अपोलो अस्पताल के नेटवर्क प्रबंधन की ज़िम्मेदारियाँ निभाती हैं और उन्हीं के सक्षम प्रबंधन के तहत यह समूह तेज़ी से आगे बढ़ा है । यह उल्लेखनीय है कि प्रीथा रेड्डी अपोलो अस्पताल समूह के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रताप रेड्डी की बड़ी बेटी हैं| अन्य तीन छोटी बहनें सुनीता, शोभना और कामिनी भी इस समूह के विभिन्न दायित्व बखूबी संभाल रही हैं। वर्तमान में प्रीथा रेड्डी स्वास्थ्य देखभाल के प्रबंध में 45 अस्पतालों, 51 क्लीनिक और 400 फार्मेसियों की प्रबंधक हैं । बिज़नेस टुडे पत्रिका ने इन्हें भारत की 25 सबसे शक्तिशाली महिला उद्यमियों की सूची में स्थान दिया है।
जीवन -परिचय
प्रीथा रेड्डी अपोलो समूह के संस्थापक डॉ. प्रताप रेड्डी की संतानों में सबसे बड़ी हैं । उन्होंने अपने कॉलेज के दौरान ही शादी कर ली और उसके बाद दस साल तक केवल गृहिणी बनी रहीं। उनकी एक बहन सुनीता रेड्डी अपोलो समूह की कार्यकारी वित्त निदेशक हैं जब कि अन्य दो बहनें कामिनी और शोभना भी इस समूह में निदेशक पद पर काम करती हैं। प्रीथा रेड्डी 1989 में संयुक्त प्रबंध निदेशक के रूप में अपोलो समूह में शामिल हो गईं। विभिन्न परियोजनाओं को लागू करने में उनकी क्षमता ने अपोलो समूह को एशिया का अव्वल दर्जे का स्वास्थ्य की देखभाल करने वाला केंद्र बना दिया है।
कार्य
अपोलो अस्पताल स्वास्थ्य-सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली एक अग्रणी संस्था है। दक्षिण एशिया के विभिन्न नगरों में इसके 38 अस्पताल चल रहे हैं। एशिया में यह सबसे बड़ी स्वास्थ्य-सेवाओं की प्रदाता कम्पनी है जबकि विश्व में इसका स्थान तीसरा है। इसका मुख्यालय चेन्नई में है। अपोलो अस्पताल समूह के 54 अस्पतालों (37 अपने और 17 सहयोगी समूह के अस्पतालों) में लगभग नौ हज़ार बिस्तर होते हैं। वर्तमान में इस समूह को 7 जाइंट कमीशन इंटरनेशनल (7JCI) संस्था की मान्यता प्राप्त होने का अद्वितीय गौरव प्राप्त हुआ है। यह टेलीमेडीसिन के क्षेत्र में 71 अस्पतालों को संचालित करनेवाली पहली संस्था है।
योगदान
प्रीथा रेड्डी ने अपने कुशल नेतृत्व में चेन्नई में अपोलो बाल अस्पताल की नींव रखी जो अपनी अद्भुत स्वास्थ्य सेवा और प्रबंधन के लिए संसार भर में प्रसिद्ध है। यह संस्था आइ.एस.ओ. 14001 तथा 9001 के मानकों से प्रमाणित है जो इसकी गुणवत्ता को सिद्ध करती है। अपोलो हेल्थ स्ट्रीट एक वैश्विक हेल्थ केयर सर्विस कंपनी है ।
– वे चेन्नई एसोसिएशन की नगर आपदा-प्रबंध-सलाहकार हैं।
–वे भारत सरकार के स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रथम महिला सलाहकार हैं।
–वे राष्ट्रीय गुणवत्ता परिषद और सी.आई.आई. की सक्रिय भागीदार रही हैं जो भारतीय अस्पतालों में न्यूनतम गुणवत्ता पर नियंत्रण के लिए ज़िम्मेदार है ।
–उन्होंने सेव ए चाइल्डज़ हार्ट (SACH ) जैसी अन्य कई सामाजिक संस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
–उन्होंने अपने समूह के द्वारा 2000 मुफ़्त कार्डियो सर्जरी करवाई हैं ।
–वे क्रोनिक केयर फाउंडेशन की सदस्या भी रही हैं।
–सेवा, प्यार और देखभाल की भावना या अवधारणा जो कि प्रीथा रेड्डी की असाधारण प्रतिभा व एकीकृत सेवा का परिचायक है।
– उन्हीं के द्वारा भारत में पहले गर्भ-नाल प्रत्यारोपण का प्रदर्शन किया गया जो कि उस अस्पताल द्वारा किया गया अद्भुत व अविस्मरणीय कार्य था।
–भारतीय महिलाओं के गिरते स्वास्थ्य की स्थिति से चिंतित प्रीथा का कहना है कि “अपने स्वास्थ्य को भारतीय महिलाएँ अंतिम प्राथमिकता मानती हैं अतः मैं उनसे कहती हूँ कि पहले वे अपनी देखभाल खुद करें क्योंकि अगर एक औरत बीमार पड़ती है तो पूरा परिवार प्रभावित होता है।“
सम्मान
–मोटे तौर पर अपोलो अस्पताल प्रबंधन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसकी चेन्नई शाखा को भारत की सब से बड़ी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने अपोलो की सेवाओं और श्रेष्ठता के लिए ए-ग्रेड देकर मूल्यांकन किया है ।
–उनके प्रबंधन के अंतर्गत इस समूह के हैदराबाद अपोलो को अमेरिका से बाहर भारत में सब से पहली 7JCI मान्यता प्राप्त अस्पताल की गरिमा से गौरवान्वित किया गया है ।
-अंततः यह कहा जा सकता है कि अस्पताल प्रबंधन के क्ष्रेत्र की वह उच्च कोटि की जानकार रही हैं और उसका पूरा लाभ उन्होंने अपने पेशे में अपनी उत्कृष्ट सेवा में दिखाया है। किसी ने सच कहा है कि उनमें नेतृत्व व प्रबंधन के गुण जन्मजात हैं जिसके कारण उन्हें एक सफल व कुशल महिला उद्यमी बनने का मौका मिला है।
उपयोगी शब्दार्थ
(Onine H-E and E-H dictionary for additional help – shabdkosh.com)
संचालिका f
परिचालक m/f सक्षम प्रबंधन m उल्लेखनीय कार्यकारी वित्त निदेशक m/f परियोजना f अग्रणी संस्था f मुख्यालय m आपदा-प्रबंध-सलाहकार m/f महत्वपूर्ण भूमिका f असाधारण प्रतिभा f एकीकृत सेवा f परिचायक प्रत्यारोपण m अविस्मरणीय प्राथमिकता f जन्मजात |
controller
steering person efficient management noteworthy executive financial director project leading institution headquarter emergency-management-consultant important role extraordinary talent unified service introductory superimposition unforgettable priority inborn |
Linguistic and Cultural Notes
1. संचालिका, परिचालक और अत्यधिक कुशल उद्यमी महिला – There are a variety of adjectives/nouns here. The first one is transformed into a feminine form, the remainder are in their neutral (which is same as masculine) form. The first one also could have been expressed in its neutral form as संचालक. The use of neutral forms is becoming more prevalent.
2. Apollo Hospitals was also a family-owned business, with the family’s well-educated children taking up responsible and prestigious positions in this business during the initial phase of their careers.
3. Contact with English has triggered the rise of many new Hindi equivalents. For example, we have गुणवत्ता for quality and प्रबंधन for management. Such words are recent coinages and are used mostly in writing.
Language Development
The two following vocabulary categories are designed for you to enlarge and strengthen your vocabulary. Extensive vocabulary knowledge sharpens all three modes of communication, With the help of dictionaries, the internet and other resources to which you have access, explore the meanings and contextual uses of as many words as you can in order to understand their many connotations.
Semantically Related Words
Here are words with similar meanings but not often with the same connotation.
सक्षम
वित्त सलाहकार महत्वपूर्ण |
समर्थ
धन, अर्थ, पैसा परामर्शदाता, परामर्शदात्री अहम |
Structurally Related Words (Derivatives)
चालक, संचालन, संचालक, संचालिका, परिचालक
क्षम, अक्षम, सक्षम, क्षमता
प्रबंध, प्रबंधन, प्रबंधक
उल्लेख, उल्लेखनीय
कार्य, कार्यकारी, कार्यकर्ता, कार्यकारिणी, कार्यान्वयन, कार्यान्वित
योजना, परियोजना
अग्र, अग्रणी
भूमि, भूमिका
साधारण, असाधारण, साधारणतः
परिचय, परिचयात्मक, परिचायक, परिचित, सुपरिचित
आरोपण, प्रत्यारोपण
स्मरण, स्मरणीय, विस्मरणीय, अविस्मरणीय, प्रातःस्मरणीय, स्मृति, स्मारक
प्रथम, प्राथमिक, प्राथमिकता
जन्म, जन्मजात
Compound Word through Sandhi
प्रत्यारोपण < प्रति + आरोपण
Comprehension Questions
1. Based on the text, what is true of Preetha Reddy?
a. She is managing almost 500 different units.
b. She is a highly educated and trained manager.
c. She is the founding director of Appolo hospitals.
d. She is a high-ranking adviser in hospital management.
2. What is said or implied about Appolo hospitals in the text?
a. The extended Reddy family owns Appolo hospitals.
b. Appolo hospitals are first-class healthcare centers in Asia.
c. Appolo hospitals specialize in women’s health issues.
d. Appolo hospitals are the best centers for telemedicine.